सामुदायिक स्वास्थ्य निर्माण में अनियमितता को ले झामुमो ने निकाला प्रतिवाद मार्च

संवाद सूत्र जयनगर (कोडरमा) जयनगर प्रखंड के परसाबाद में भवन निर्माण विभाग द्वारा चार करोड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:20 PM (IST)
सामुदायिक स्वास्थ्य निर्माण में अनियमितता को ले झामुमो ने निकाला प्रतिवाद मार्च
सामुदायिक स्वास्थ्य निर्माण में अनियमितता को ले झामुमो ने निकाला प्रतिवाद मार्च

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): जयनगर प्रखंड के परसाबाद में भवन निर्माण विभाग द्वारा चार करोड़ की लागत से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितता को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता राजकुमार पासवान के नेतृत्व में निकाला गया। बता दें कि उक्त भवन में काफी अनियमितता बरती गई थी जिसे लेकर झामुमो नेता राजकुमार पासवान ने कोडरमा के डीसी आदित्य रंजन को जांच की मांग की थी। कोडरमा के उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार के द्वारा गहनता से जांच की गई जिसमें तीन भवन को पूरी तरह से तोड़ने का निर्देश दिया गया था। साथ ही साथ पूरे भवन में अनियमितता बरतने की बात कही थी। बावजूद आज तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि भवन का निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है। मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रविवार को प्रतिवाद मार्च निकाला और कहा कि जब तक कार्यपालक अभियंता के निर्देश का पालन नहीं किया जाता है तब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा चुप नहीं बैठेगी एवं वृहद आंदोलन करेगी। प्रतिवाद मार्च में अशोक स्वर्णकार, रामेश्वर यादव, अशोक सिंह, रामदेव पासवान, संतोष कुमार यादव, बैजनाथ यादव, उमेश पासवान, अनिल राय, सिकंदर दास, चौधरी पासवान, नरेश ठाकुर, विकास यादव, जितेंद्र राणा, अजीत यादव, रमेश राणा, अमृत रजक, पिटू राणा, विनोद शर्मा, प्रकाश राणा, अदित राय, महेंद्र ठाकुर, महेंद्र राय, मुस्तकीम अंसारी, बैजनाथ दास, भोला यादव, अजय यादव, जयनाथ दास, बद्री पासवान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी