पीएम मोदी का कार्य काबिले तारीफ : मरांडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:23 PM (IST)
पीएम मोदी का कार्य काबिले तारीफ : मरांडी
पीएम मोदी का कार्य काबिले तारीफ : मरांडी

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा ही समर्पण के अंतर्गत कार्यक्रम के तहत विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के बीच शुक्रवार को फल का वितरण किया गया। कोडरमा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दल के नेता सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक डा. नीरा यादव जिला प्रभारी टुन्नू गोप, जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने आर्यन हास्पिटल में मरीजों के बीच फल एवं बिस्किट का वितरण किया एवं मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वसुंधरा गार्डन में बाबूलाल मरांडी ने नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी एवं युवा मोर्चाद्वारा नमो ऐप स्टॉल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर की गई। मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस करोना काल में जिस प्रकार अपने देश को बचाया वह काबिले तारीफ है। आज विश्व में अपने देश में निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवा कर देश का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में धारा 370, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक आदि कई मुद्दों को समर्थन कर देश में कानून बनाकर लागू किया। विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री और 7 साल देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल निर्विरोध पूरा करते आ रहे हैं। 78 करोड़ वैक्सीन निश्शुल्क लग चुका है एवं दूसरे फेज में जिस प्रकार ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को पूरा किया है। जिला प्रभारी टुन्नु गोप ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित चित्रों द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है उनके जीवन का कार्यकाल बचपन से ही अद्वितीय रहा है और आज भी विश्व के पटल स्थल पर उनके जैसा सच्चा देशभक्त देखने को नहीं मिलेगा। नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सभी मंडलों में 20 दिनों तक पौधारोपण, मास्क व सैनिटाइजर, स्वास्थ्य किट, ब्लड डोनेशन, फल वितरण, मंदिरों में आरती पूजा, गौशाला में गो आहारए, पंडित दीनदयाल जयंती, महात्मा गांधी जयंती, किसानों को सम्मान जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद, रमेश हर्षघर आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी