गायत्री परिवार ने राष्ट्रीय तरुण पुत्र रोहन महायज्ञ का किया आयोजन

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 07:41 PM (IST)
गायत्री परिवार ने राष्ट्रीय तरुण पुत्र रोहन महायज्ञ का किया आयोजन
गायत्री परिवार ने राष्ट्रीय तरुण पुत्र रोहन महायज्ञ का किया आयोजन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए रचनात्मक कार्यक्रम के तहत सावन पूर्णिमा से जन्माष्टमी तक पौधारोपण किया गया। इसमें जिले भर में 2796 पौधे लगाए गए। गायत्री परिचार के द्वारा कोडरमा सहित देश भर के 108 से अधिक स्थलों पर स्वर्ण जयंती वन तथा 1008 घरों में माता भगवती की बाड़ी तथा इतने ही स्थलों पर गमला बाड़ी लगाई गई। झुमरी तिलैया में देवी मंडप रोड में फुलकुमारी भारती, विद्यापुरी में सारिका भदानी, बाइपास में ओम चंद्रवंशी के यहां गमलाबाड़ी और माता की बाड़ी के तहत औषधीय और फलदार पौधे लगाए गए। चंदवारा में तरूण पुत्र रोहन महायज्ञ के तहत दो एकड़ में प्रकाश ठाकुर और महावीर रजक के द्वारा शुरुआत की गई। ऑनलाइन कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांडेय, दंव संस्कृति महाविद्यालय के प्रतिकुलपति चिन्मयानंद पांडेय ने कोडरमा सहित देश के 108 स्थलों पर कार्यक्रम कराया। उन्होंने कहा कि पेड़ भी सुरक्षित रहे और हर कोई इसकी रक्षा करे इसी को लेकर देश भर में पर्यावरण को लेकर एक टेबल तैयार किया गया है। इधर जिले भर में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ, भगवती महिला समिति शामिल हुए। झुमरी तिलैया और चंदवारा में भगवती महिला समिति की संयोजिक सुनीता सिंह, शक्तिपीठ के युवा प्रभारी चंदन वर्णवाल, डोमचांच में शिबू वर्णवाल, लरियाडीह में अर्जुन राणा, हीरोडीह में दिनेश ठाकुर, सतगावां में देवंती वर्मा और स्मृति वर्मा, कोडरमा में सुजाता वर्णवाल और प्रशांत नायक के अलावा संतोष वर्णवाल, सुनीता भगत, रेखा वर्णवाल, कामिनी देवी, सुनीता वर्णवाल आदि शामिल हुईं।

chat bot
आपका साथी