दूसरी सोमवारी पर मंदिरों में गूंजा ऊं नम: शिवाय

दूसरी सोमवारी पर मंदिरों में गूंजा ऊं नम शिवाय संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) सावन की दूसरी सोमवारी पर अभ्रक नगरी कोडरमा के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:44 PM (IST)
दूसरी सोमवारी पर मंदिरों में गूंजा ऊं नम: शिवाय
दूसरी सोमवारी पर मंदिरों में गूंजा ऊं नम: शिवाय

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): सावन की दूसरी सोमवारी पर अभ्रक नगरी कोडरमा के झुमरीतिलैया, कोडरमा, डोमचांच सतगावां, मरकच्चो , जयनगर के विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से शाम तक ऊं नम: शिवाय गूंजायमान होता रहा। इसके अलावा झरना कुंड ,ध्वजाधारी धाम में अहले सुबह से देर शाम तक पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु भक्तों का आना-जाना लगा रहा। कई स्थलों पर रुद्राभिषेक के साथ-साथ बाबा का ऋंगार भी किया गया। झुमरीतिलैया के खुदरापट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर , गौरी शंकर मंदिर , चमत्कारी बाबा मंदिर गौशाला रोड स्थित शिव मंदिर अड्डी बंगला स्थिति मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर, कोडरमा रेलवे स्टेशन शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई । यहां संगीत में भजनों का आयोजन भी किया गया। कोविड-19 के कारण श्रद्धालु भक्त भजन कार्यक्रम में कम संख्या में नजर आए। शिव मंदिर में आयोजित पूजा अर्चना में महिलाओं ने व्रत रखा और इस दौरान बच्चे युवा युक्तियों के अलावा कई श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना और आरती की। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जल, दूध , फल , पुष्प, बेलपत्र, शहद, घी, शक्कर ,वस्त्र , मिष्ठान, भांग ,धतूरा भी अर्पण किया । मालूम हो कि सावन के दूसरे सोमवार को लेकर बाजार में रोनक भी देखी गई पूजन सामग्रियों के अलावा फल एवं मिठाइयों की बिक्री भी हुई।25 जुलाई से सावन के महीने के शुरुआत हुई , त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो गया। शिव मंदिरों में हर हर महादेव की गूंज

मरकच्चो: प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के विभिन्न शिवालयों में पहली सोमवारी की तरह दूसरी सोमवारी पर हजारों श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक किया ।श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक किया ।सोमवार की सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक करने को लेकर भीड़ जमने लगी थी जो निरंतर देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालु महिला पुरुष एवं युवक युवतियों ने अपने अपने नजदीक के शिवालयों में बाबा भोले शंकर पर बेलपत्र ,चंदन ,दूध, फूल, धतूरा, गांजा, भांग आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की ।प्रखंड का प्रसिद्ध धर्म स्थल कर्मा धाम, मां चंचलनी धाम ,मरकच्चो का सबसे पुराना मंदिर लाल नगर स्थित शिवालय, कोटवार मोहल्ला, बड़ा अखाड़ा, ब्राह्मण टोला, पश्चिम मोहल्ला ,कुम्हर टोली ,थाना परिसर ,प्रखंड परिसर, श्रीनगर ,जामु, दशारो, पपलो, नावाडीह, विचरिया ,नई टांड़,स्थित शिवालयों में भीड़ देखी गई ।श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने अपने परिवार समाज अपने देश और विश्व में सुख शांति की कामना की।

chat bot
आपका साथी