जैक 12वीं में साइंस में अभय, कामर्स में श्रुति व आ‌र्ट्स में नंदिनी बनीं टापर

जैक 12वीं में साइंस में अभय कामर्स में श्रुति व आ‌र्ट्स में नंदिनी बनीं टापर जागरण संवाददाता कोडरमा जैक 12वीं में साइंस संकाय में अपग्रेडेड प्लस टू हाईस्कूल को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:48 PM (IST)
जैक 12वीं में साइंस में अभय, कामर्स में श्रुति व आ‌र्ट्स में नंदिनी बनीं टापर
जैक 12वीं में साइंस में अभय, कामर्स में श्रुति व आ‌र्ट्स में नंदिनी बनीं टापर

जागरण संवाददाता, कोडरमा : जैक 12वीं में साइंस संकाय में अपग्रेडेड प्लस टू हाईस्कूल कोडरमा ने बाजी मारी है। जिले के टाप तीन विद्यार्थी इसी स्कूल से हैं। वहीं कामर्स में टाप तीन विद्यार्थी सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया से हैं। आ‌र्ट्स में टापर नंदिनी कुमारी ने विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई कर जिला टापर बनी हैं।

अपग्रेडेड प्लस टू हाईस्कूल कोडरमा के अभय राज ने 444 अंक हासिल कर जिले में टाप किया है। वहीं इसी स्कूल के आयुष कुमार 429 अंक लाकर दूसरे और स्नेहा राज 428 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे। कामर्स में सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया की कुमारी श्रुति 443 अंक लाकर जिले में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया। वहीं इसी स्कूल की प्रियंका कुमारी 430 अंक लाकर दूसरे व पलक कुमारी 429 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। हालांकि अपग्रेडेड प्लस टू हाईस्कूल कोडरमा के विकास भी 430 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। आ‌र्ट्स में सीएम प्लस टू हाईस्कूल डोमचांच की नंदिनी कुमारी 446 अंक के साथ जिल में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया। नंदिनी ने बताया कि उसने कोरोना काल में भी मन लगाकर पढ़ाई की। उनकी मां मीनू देवी ने पढ़ने के लिए बहुत प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता दिलीप सिंह पेशे से ट्रक चालक हैं। वह आगे चलकर प्रशासनिक विभाग में जाना चाहती है।

जैक 12वीं का रिजल्ट- कामर्स

1. कुमारी श्रुति- सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया 443

2. प्रियंका कुमारी- सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया 430

2. सीमा कुमारी- सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया 430

2. विकास कुमार- अप. प्लस टू हाईस्कूल कोडरमा 430

3. पलक कुमारी- सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया 429

4. शालू कुमारी- सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया 426

4. मेघा कुमारी सिन्हा- जेजे कालेज झुमरीतिलैया 426

5. मासूम कुमारी- इंटर कालेज डोमचांच 421

6. रितिका कुमारी- इंटर कालेज डोमचांच 419

7. खुशबू कुमारी- सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया 418

7. सकीना खातून - सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया 418

8. निकी कुमारी- इंटर कालेज डोमचांच 417

9. खुशबू कुमारी- इंटर कालेज डोमचांच 415

9. मुकेश कुमार- जेजे कालेज झुमरीतिलैया 415

10. मान्या भदानी- सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया 414

10. आर्ची केसरी- आरएलएसवाइ कालेज झुमरीतिलैया 414 जैक 12वीं का रिजल्ट : आ‌र्ट्स

1. नंदिनी कुमार- सीएम प्लस टू हाईस्कूल डोमचांच 446

2. सचिन कुमार-आरएमएमएम प्लस टू हाईस्कूल चंदवारा 435

2. सोनिया कुमारी- सीएम प्लस टू हाईस्कूल डोमचांच 435

3. आदित्य कुमार- सीएम प्लस टू हाईस्कूल डोमचांच 422

4. मधु कुमारी- सीएम प्लस टू हाईस्कूल डोमचांच 419

5. मुस्कान स्वेता- इंटर कॉलेज डोमचांच 415

5. सचिन सिंह- जेजे कालेज झुमरीतिलैया 415

6. साक्षी कुमार- जेजे कालेज झुमरीतिलैया 410

7. कुसुम कुमारी- सीएम प्लस टू हाईस्कूल डोमचांच 409

8. मनीषा कुमारी- आरएमएमएम प्लस टू हाईस्कूल चंदवारा 408

9. लक्ष्मी कुमारी- अप. प्लस टू हाईस्कूल मसमोहना, डोमचांच 407

9. सुषमा कुमारी- अप. प्लस टू हाईस्कूल मसमोहना, डोमचांच 407

10. अजीत मोदी- जेजे कालेज झृुमरीतिलैया 406

10. शुभम सिंह- आरएलएसवाइ कालेज 406

10. अंकिता कुमारी- सीएम प्लस टू हाईस्कूल डोमचांच 406

10. वंदना सिंह- सीएम प्लस टू हाईस्कूल डोमचांच 406

chat bot
आपका साथी