कोरोना की वजह से प्रभावित बच्चों को सहयोग करेगा बाल संरक्षण विभाग

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) कोविड-19 (कोरोना) की वजह से यदि कोई बच्चा अनाथ हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:54 PM (IST)
कोरोना की वजह से प्रभावित बच्चों को सहयोग करेगा बाल संरक्षण विभाग
कोरोना की वजह से प्रभावित बच्चों को सहयोग करेगा बाल संरक्षण विभाग

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : कोविड-19 (कोरोना) की वजह से यदि कोई बच्चा अनाथ हो गया हो या उसके माता-पिता देखभाल करने में असमर्थ हों तो चाइल्डलाइन को तत्काल सूचित करें, उस बच्चे को पूरा सहारा मिलेगा। कोडरमा जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोविड-19 के कारण जिन बच्चों के माता-पिता या दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है या ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण अस्पताल या होम आइसोलेशन में है तथा उनके बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो इसकी सूचना लिखित, दूरभाष या वाट्सएप के माध्यम से जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति कोडरमा को दे सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1098 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 को सूचना दे सकते हैं। बच्चों के उचित पुनर्वासन की व्यवस्था होगी

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्चों के सहयोग के लिए विभिन्न स्तरों पर गठित बाल संरक्षण समितियों का सहयोग भी लिया जाएगा। इसके साथ ही जिले के सभी सम्मानित व्यक्तियों एवं परिवारों से अनुरोध किया है कि यदि उनके संज्ञान में या उनके आसपास ऐसा कोई बच्चा है, जिसके माता-पिता या दोनों में किसी एक की मृत्यु हो चुकी है या ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण अस्पताल या होम आइसोलेशन में हैं और इन बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है तो इसकी सूचना तत्काल बाल कल्याण समिति या चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर-1098 या महिला हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 181 पर दें, जिससे बच्चों के उचित पुनर्वास की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व बालगृह झुमरीतिलैया में एक बालिका तथा एक बालक को अलग अलग फ्लैटों में पुनर्वास की व्यवस्था की गई है। सहायता के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क : चाइल्ड लाइन- 1098

महिला हेल्पलाइन- 181 जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी- 8539973546

chat bot
आपका साथी