शादी समारोह में बज रहा था तेज संगीत, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता कोडरमा चंदवारा में शादी समारोह में तेज संगीत बजाने पर सीओ ने मामला दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:34 PM (IST)
शादी समारोह में बज रहा था तेज संगीत, मामला दर्ज
शादी समारोह में बज रहा था तेज संगीत, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, कोडरमा : चंदवारा में शादी समारोह में तेज संगीत बजाने पर सीओ ने मामला दर्ज कराया है। साथ ही म्युजिक सिस्टम को जब्त कर लिया है। इससे पहले सीओ राम रतन बर्णवाल और बीडीओ संजय कुमार यादव ने गांवों का दौरा किया और चंदवारा थाने के पास बने चेकनाके पर वाहनों के ई-पास की जांच की। आंशिक लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चंदवारा के सीओ राम रतन बर्णवाल और बीडीओ संजय कुमार यादव लगातार गश्त कर रहे हैं। वे प्रखंड के सभी पंचायतों में गश्त लगा रहे हैं। साथ ही बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं। मंगलवार की शाम भी चंदवारा में आंशिक लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी समारोह में तेज म्युजिक बजाने पर कार्रवाई की गई। सीओ ने बताया कि चंदवारा में पानी टंकी के नजदीक अनिल राणा पुत्र इंद्रदेव राणा की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। उन्हें शिकायत मिली कि शादी समारोह में मोहन दास द्वारा तेज संगीत बजाया जा रहा है। इस पर वह और बीडीओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद म्युजिक सिस्टम को जब्त कर लिया गया। सीओ ने म्युजिक सिस्टम संचालक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। इस दौरान अंचलाधिकारी ने कहा कि लोग समारोह का आयोजन सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करें। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद सिंह, होमगार्ड मनोज रजक सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

वहीं दिन में सीओ और बीडीओ चेकनाका पर पहुंचे और वाहनों के ई-पास की जांच की। बीडीओ संजय कुमार यादव ने सभी से मास्क पहनने और बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की। सीओ राम रतन बर्णवाल ने कहा कि सभी को वैक्सीन लगाना चाहिए। यह पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग वैक्सीन लगवाएंगे, तभी हम कोरोना को मात दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी