सीमित संसाधनों के बेहतर प्रबंधन से पाया हालात पर काबू : डीसी

संवाद सहयोगी कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट राज्य में सबसे बेहतर 9

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:01 PM (IST)
सीमित संसाधनों के बेहतर प्रबंधन से पाया हालात पर काबू : डीसी
सीमित संसाधनों के बेहतर प्रबंधन से पाया हालात पर काबू : डीसी

संवाद सहयोगी, कोडरमा : जिले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट राज्य में सबसे बेहतर 92.27 प्रतिशत हो गया है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमण दर में भी काफी सुधार आया है। मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि जिले में पिछले एक माह का कोरोना रिकार्ड चिताजनक रहा था। बीते एक माह में 135 लोगों की मौत कोरोना से हो गई थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों की मौत के पीछे सबसे बड़ा कारण समय पर जांच व इलाज नहीं करा पाना रहा है। वहीं ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज के कारण भी लोग गंभीर हुए, जिनकी बाद में मौतें हुई है। फिलहाल जिले का संक्रमण दर 11 फीसद से घटकर 4.92 फीसद आ गया है। इस समय पीक पर रहा कोरोना :

डीसी ने बताया कि 12 से 18 अप्रैल के बीच छह हजार लोगों की जांच की गई, जिसमें 1124 पाजिटिव मिले और नौ लोगों की मौत हुई। वहीं 19 से 25 अप्रैल के बीच 7635 जांच, 1846 पाजिटिव और 25 मौत। 26 अप्रैल से दो मई के बीच 10103 जांच, 1647 पाजिटिव और सर्वाधिक 34 मौत। 3 से 9 मई के बीच 11502 जांच, 1935 पाजिटिव तथा 23 मौत। वहीं 10 से 16 मई के बीच 13691 जांचृ, 1023 पाजिटिव व 12 मौतें हुई है। इसमें सर्वाधिक मौतें 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों की हुई। ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों पर दिया गया ध्यान :

डीसी ने बताया कि संक्रमण दर में कमी व रिकवरी रेट में बढ़ोतरी पूरी टीम के बेहतर कार्य से हो सका है। अधिक संक्रमण वाले इलाकों पर पूरा ध्यान दिया गया और पूरे इलाके में जांच कराई गई। जांच में पाजिटिव मिलने वालों का त्वरित इलाज भी शुरू कराया गया। वर्तमान में शहर से लेकर गांव तक स्थिति नियंत्रण में है। पहले थे सात, अब 160 आक्सीजन बेड :

डीसी ने कहा कि विकट परिस्थिति में सीमित संसाधनों के बाद भी जिला प्रशासन बेहतर करने का प्रयास किया है। पूर्व में मात्र सात आक्सीजन सपोर्टेड बेड था, जो अब 160 हो गया है। वर्तमान में कोविड अस्पताल बागीटांड़ में 43 मरीज है। वहीं जिले में निजी व सरकारी मिलाकर 597 बेड है, जहां हर जरूरी व्यवस्था बहाल की गई है। :::::::::अधिक राशि लेने वाले निजी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई::::::::::::डीसी ने कहा कि दो निजी अस्पताल द्वारा कोरोना मरीजों से सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने का मामला आया है। संबंधित अस्पतालों को अधिक ली गई राशि रिफंड करने का आदेश दिया गया है। यदि राशि मरीजों को नहीं दी जाती है तो संबंधित अस्पताल संचालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीच टीम का भी गठन किया जाएगा। सनद हो कि जांच में केयर हास्पिटल एवं पीजी अस्पताल द्वारा अधिक राशि लेने का मामला सामने आया था।

chat bot
आपका साथी