जिले में 129 लोग हुए संक्रमित, 152 स्वस्थ

संवाद सहयोगी कोडरमा कोडरमा जिले में शनिवार को संक्रमण का आंकड़ा स्थिर रहा। स्वास्थ्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:37 PM (IST)
जिले में 129 लोग हुए संक्रमित, 152 स्वस्थ
जिले में 129 लोग हुए संक्रमित, 152 स्वस्थ

संवाद सहयोगी, कोडरमा : कोडरमा जिले में शनिवार को संक्रमण का आंकड़ा स्थिर रहा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में हुई जांच के दौरान 129 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं अच्छी खबर है कि 152 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस बाबत •िाला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया की 24 घंटे में ट्रूनेट द्वारा जांच से 81 और एंटीजेन के द्वारा हुई जांच में 13 और आरटीपीसीआर के द्वारा जांच में 35 सहित 129 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। डॉ. मनोज ने बताया की इंजीनियरिग कॉलेज स्थित कोविड सेंटर से 10, निजी अस्पताल से 14 और होम आइसोलेशन में 128 इला•ारत कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं होम आइसोलेशन में 708 और माइनिग कालेज स्थित कोविड अस्पताल में 67 लोग इलाजरत हैं। बहरहाल जिले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 133 हो गई है।

:

:::::::: 18 से 44 वर्ष के कुल 481 लोगों का टीकाकरण हुआ ::::::::

कोडरमा: जिले में 18 से 44 आयुवर्ग के टीकाकरण के दौरान दूसरे दिन भी लोगों में उत्साह देखने को मिला। शनिवार को कुल 530 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके विरुद्ध 481 लोगों को टीका दिया गया। वहीं दूसरी ओर 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी विभिन्न केंद्रों में टीका दिया गया।

::::: 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण की स्थिति::::::

सदर अस्पताल 143

सीएचसी कोडरमा 85

मरकच्चो प्रखंड 33

0सतगांवा प्रखंड 40

सीएचसी गुमो 84

जयनगर प्रखंड 48

गुमो सीएचसी 84

रजिस्ट्रेशन 530

chat bot
आपका साथी