घट रहा संक्रमण, बड़ी संख्या में जंग जीत रहे लोग

संवाद सहयोगी कोडरमा देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले के राहत देनेवाली ख

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:35 PM (IST)
घट रहा संक्रमण, बड़ी संख्या में जंग जीत रहे लोग
घट रहा संक्रमण, बड़ी संख्या में जंग जीत रहे लोग

संवाद सहयोगी, कोडरमा : देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले के राहत देनेवाली खबर पिछले चार दिनों से आ रही है। जिले में पिछले चार दिनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े में तेजी से गिरावट आई है। पिछले चार दिनों में संक्रमित होने अधिक कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या आ रही है। हालांकि इन चार दिनों में 11 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। लेकिन दूसरी तरफ जिले के कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं, जो राहत भरी बात है। जहां एक सप्ताह पूर्व तक प्रतिदिन 250 से 300 तक संक्रमित प्रतिदिन मिल रहे थे, वह अब घटकर 150 से नीचे आ गई है। कोरोना के दूसरे दौर की शुरुआत के साथ ही जिले में संक्रमण ने भयावह रूप धारण कर लिया था और लगातार लोग संक्रमित होने के साथ-साथ संक्रमण से अपनी जान भी गंवा रहे थे। लेकिन, 11 मई से 15 मई तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े लोगों को राहत दे रहा है। जिले में शनिवार तक 234914 लोगों की जांच की गई है, जिसमें एक 11580 लोग पाजिटिव पाए गए। वहीं 10349 लोग कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग जीत कर अपनी सामान्य जिदगी में वापसी कर चुके है। फिलहाल जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1095 है और अब तक इस संक्रमण से 133 लोगों ने जान गवाई है। जिले के इंजीनियरिग कॉलेज के नवनिर्मित भवन में लगातार संक्रमित मरीजों का बेहतर उपचार किया जा रहा है, वहीं कई लोग सामान्य रूप से संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिनांक जांच पॉजिटिव मौत स्वस्थ

11 मई 839 121 02 309

12 मई 669 143 02 312

13 मई 1910 145 06 24

14 मई 1798 104 01 145

15 मई 1400 129 01 152

chat bot
आपका साथी