एसडीओ ने कर्मयोगियों के बीच बांटी खाद्य सामग्री

संवाद सहयोगी कोडरमा अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने गुरुवार को घर-घर अखबार पहुंच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:29 PM (IST)
एसडीओ ने कर्मयोगियों के बीच बांटी खाद्य सामग्री
एसडीओ ने कर्मयोगियों के बीच बांटी खाद्य सामग्री

संवाद सहयोगी, कोडरमा: अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने गुरुवार को घर-घर अखबार पहुंचाने वाले कर्मयोगियों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इन्हें चावल, दाल, आलू, सरसों तेल, मशाला, बिस्किट, सेनेटाइजर, गलब्स व मास्क दिया गया। एसडीएम कुमार ने कर्मयोगियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि लोगों को घर-घर अखबार पहुंचाने वाले ऐसे लोग विकट परिस्थिति में अपना दायित्व निभा रहें है। ऐसे लोगों को महामारी कोरोना से खुद को भी सुरक्षित रखने एवं सावधानी पूर्वक कार्य करने को कहा। साथ ही सभी कर्मयोगियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। सभी लोग अपना निबंधन कराते हुए टीका जरूर लगवाएं। एसडीएम कुमार ने सभी कर्मयोगियों से कहा कि आप भी कोरोना योद्धा की तरह इस कोरोना काल में लोगों के घर-घर जाकर समाचार पत्र पहुंचा रहे हैं। सभी को काम के वक्त हमेशा डबल लेयर मास्क लगाने, पैसे के लेन-देन के बाद हाथ सैनिटाइज करने, वैक्सीन लेने के बाद भी सतर्कता बरतने, साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा। साथ ही आधार कार्ड एवं फोटो के साथ श्रम अधीक्षक कार्यालय जाकर निबंधन कराने को कहा। कभी भी कोई समस्या आने पर उन्हें जानकारी देने को भी कहा, ताकि त्वरित निष्पादन किया जा सके। इस अवसर पर श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित झा आदि मौजूद थे। मौके पर मनोज यादव, रोहित कुमार, बहादुर कुमार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, सागर कुमार, राघव कुमार राम, शिवम कुमार, रवि कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मो.मेराज अंसारी, राजेन्द्र शर्मा, रामनारायण ओक्षा, भोला साव, नागेश्वर यादव, अंबिका प्रसाद, राजू राज, इंद्रजीत प्रसाद व अन्य कर्मयोगियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी