डीसीएचसी की व्यवस्था हुई बेहतर, 30 डाक्टर सहित 275 कर्मी प्रतिनियुक्त

संवाद सहयोगी कोडरमा कोडरमा बागीटांड़ स्थित इंजीनियरिग कालेज भवन में संचालित 250 बेड के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:32 PM (IST)
डीसीएचसी की व्यवस्था हुई बेहतर, 30 डाक्टर सहित 275 कर्मी प्रतिनियुक्त
डीसीएचसी की व्यवस्था हुई बेहतर, 30 डाक्टर सहित 275 कर्मी प्रतिनियुक्त

संवाद सहयोगी, कोडरमा : कोडरमा बागीटांड़ स्थित इंजीनियरिग कालेज भवन में संचालित 250 बेड के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में व्यवस्था को और सुदृढ किया गया है। यहां डयूटी के लिए नये रोस्टर बनाए गए हैं। प्रखंड व ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य कर्मियों को भी यहां की व्यवस्था में लगाया गया है। एमबीबीएस व आयूष मिलाकर कुल 30 डाक्टर सहित 275 कर्मियों को यहां लगाया गया है। इसमें एएनएम, जीएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, फोर्थ ग्रेड स्टाफ, फर्मासिस्ट, कंप्यूटर आपरेटर, कार्यक्रम सहायक, सीएचओ, आयूष विभाग आदि को लगाया गया है। उपायुक्त ने आदेश जारी कर प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों व चिकित्सकों को अविलंब योगदान देने व पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने को कहा है। वहीं आदेश के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई व प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। नये रोस्टर में व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कर्मियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है। मरीजों की हर सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। आक्सीजन मानिटर से लेकर दवा, साफ-सफाई, मरीजों की जांच, आदि की जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपी गई है। आदेश के तहत कोविड हेल्थ सेंटर में 21 जीएनएम, 24 एएनएम, 12 सीएसओ, 18 सदर अस्पताल के चिकित्सक व 12 आयूष चिकित्सक, 12 एमपीडब्लू कर्मी, मरीजों की देख रेख के लिए 12 अन्य स्वास्थ्य कर्मी, व्यवस्था देखने के लिए 60 कर्मी तथा चुर्तुथवर्गीय 80 कर्मियों को लगाया गया है। सभी प्रखंडों व स्वास्थ्य उपकेंद्रों के कर्मियों को यहां की व्यवस्था में लगाया गया है। वहीं चिकित्सकों व कर्मियों को राहत देने के लिए रोस्टर में इन्हें ड्यूटी में छूट भी बीच-बीच में दी गई है।

chat bot
आपका साथी