ड्यूटी से गायब डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी प्राथमिकी

संवाद सहयोगी कोडरमा महामारी में ड्यूटी के बजाय बीमारी व अन्य बहानेबाजी कर गायब स्वास्थ्य क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:23 PM (IST)
ड्यूटी से गायब डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी प्राथमिकी
ड्यूटी से गायब डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: महामारी में ड्यूटी के बजाय बीमारी व अन्य बहानेबाजी कर गायब स्वास्थ्य कर्मियों, अनुबंध कर्मियों व चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इसमें करीब एक दर्जन कर्मी व चिकित्सक को चिह्नित किया गया है। विभाग द्वारा संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। अब प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सिविल सर्जन एबी प्रसाद के अनुसार कुछ स्वास्थ्य कर्मी, अनुबंध कर्मी व चिकित्सक को चिह्नित किया गया है, जो बीमारी का बहाना बनाकर ड्यूटी से गायब हैं। ऐसे लोगों को ड्यूटी पर लौटने को लेकर चेतावनी भी दी गई थी। वहीं स्पष्टीकरण भी मांगा गया। अब जवाब नहीं देने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही बीमार व कोविड संक्रमित बताकर गायब लोगों की जांच मेडिकल टीम से कराई जाएगी। रिपोर्ट गलत पाए जाने पर उनके विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज होगी। सनद हो कि गत दिनों उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक के दौरान यह मामला सामने आया था कि एक दर्जन कर्मी व चिकित्सक कोविड का बहाना बनाकर ड्यूटी से गायब हैं। वहीं कर्मियों की कमी से महामारी से निपटने में परेशानी आ रही है। पहले से ही स्वीकृत पद के विरूद्ध कर्मियों व चिकित्सकों की कमी है। जबकि महामारी में कई कर्मियों को जांच, वैक्सीन लगाया गया है। इससे कर्मियों व चिकित्सकों की भारी कमी महसूस की जा रही है। वहीं यह भी मामला सामने आया था कि कर्मियों व चिकित्सकों के ड्यूटी बांटने में समानता नहीं दिखाई जा रही है। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बहाना बनाकर गायब चिकित्सकों व कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था। बहरहाल, कर्मियों व चिकित्सकों की आवश्यकता को देखते हुए प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों से भी जिला अस्पताल में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इससे प्रखंडों में भी स्वास्थ्य अभियान प्रभावित हो रहा है। गत दिनों कर्मचारी संघ के जिला सचिव ने कर्मियों की कमी को देखते हुए दूसरे विभागों के कर्मी को भी लगाने की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी