केटीपीएस का अस्पताल बनेगा कोविड केयर सेंटर

संवाद सहयोगी कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के लिए जिला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:49 PM (IST)
केटीपीएस का अस्पताल बनेगा कोविड केयर सेंटर
केटीपीएस का अस्पताल बनेगा कोविड केयर सेंटर

संवाद सहयोगी, कोडरमा : जिले में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त रमेश घोलप ने सोमवार को कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के अस्पताल का चीफ इंजीनियर और अन्य पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने उक्त अस्पताल की साफ-सफाई एवं कुछ कार्य कराने को कहा। उन्होंने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आवश्यकता पड़ने पर इस अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में उपयोग करने पर चर्चा की। अस्पताल चलाने के लिए अत्यावश्यक संसाधन जैसे बेड, आक्सीजन पाइपलाइन, सिलिडर आदि सीएसआर मद से तथा मानव संसाधन जैसे चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी, सफाईकर्मी आदि भी बाह्यस्त्रोत से उपलब्ध कराने पर डीवीसी के मुख्य अभियंता से चर्चा की। सीएसआर से उक्त कोविड अस्पताल शुरू करने के लिए सीएसआर की जिलास्तरीय समिति में निर्णय लेकर भेजने का आग्रह चीफ इंजीनियर ने किया। पूर्व में सीएसआर मद से दो एडवांस लाइफ सपोर्ट के साथ दो अत्याधुनिक एंबुलेंस जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए लिखा गया है, जो जिला को जल्द ही प्राप्त होगी। डीसी ने डीवीसी प्रबंधन से होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों के लिए भी मेडिकल किट भी बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश केटीपीएस की सीएसआर टीम को दिए। मौके पर उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। इसके रफ्तार को रोकने के लिए हम सबको मिलकर सतर्क व संयमित रहने की जरुरत है। मास्क पहने व शारीरिक दूरी का अनुपालन अवश्य रुप से करें। साथ ही अपने हाथों को साफ पानी और साबुन से समय समय पर जरूर धोएं। अगर किसी भी प्रकार का सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जरुर संपर्क करें। इस मौके पर चीफ इंजीनियर बांझेडीह प्लांट उदय कुमार, जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय यादव, चंदवारा अंचल अधिकारी रामरतन वर्णवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नम्रता व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी