सुबह बादलों की गरज से अंधियारा, बारिश के बाद धूप-छांव का खेल

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) पिछले तीन दिनों हो मौसम का मिजाज बदला-बदला है। आसमां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:00 PM (IST)
सुबह बादलों की गरज से अंधियारा, बारिश के बाद धूप-छांव का खेल
सुबह बादलों की गरज से अंधियारा, बारिश के बाद धूप-छांव का खेल

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : पिछले तीन दिनों हो मौसम का मिजाज बदला-बदला है। आसमां में बादलों का डेरा जमा है। रोज हो रही बारिश से मौसम सुहावना है। रविवार की सुबह बादलों के जोरदार गरज के साथ ही दिन में ही अंधेरा छा गया। तेज हवा के साथ बारिश की वजह से कुछ देर के लिए ठंडक भी लौट आई। इस दौरान झुमरीतिलैया सहित जिले के विभिन्न इलाकों में कई जगह पेड़ गिरने से होटल, गुमटी क्षतिग्रस्त हुए। इंदरवा बस्ती के समीप प्रवीण होटल में सिमेंट की सीट पर पेड़ की टहनी गिरी और क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश की वजह से दिन भर विद्युत की आंख मिचौली भी जारी रही। वहीं दूसरी ओर शनिवार की संध्या में बारिश की वजह से जिले के विभिन्न इलाकों में पेड़ की टहनियां गिरने की वजह से तार क्षतिग्रस्त हुए, वहीं बिजली कड़कने की वजह से एक ट्रांसफार्मर भी खराब हो गए। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में शनिवार शाम से ही चंदवारा क्षेत्र में बिजली कटी हुई है, जो रविवार देर शाम तक बहाल की गई। सतगावां में रविवार की सुबह विद्युत सेवा बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हरली बिरसोडीह ओर सैनिक स्कूल के समक्ष पेड़ गिरने की वजह से पीएचईडी की भी विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। इससे शहर में पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। उन्होंने बताया कि जगह जगह पेड़ गिरने की वजह से लगभग चार से पांच लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। वहीं कई ठेकेदार और मिस्त्री कोविड की वजह से कार्य करने में असमर्थ है, जिसकी वजह से चार से पांच घंटे का कार्य दस घंटों में हो पा रहा है। बिजली की कटौती की वजह से मोबाइल इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बारिश की वजह से एक दशक से पुराने कई पेड़ धाराशाही हो गए।

chat bot
आपका साथी