बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर आवाजाही हुई कम

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में शहर में राज्य सरकार की गा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:42 PM (IST)
बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर आवाजाही हुई कम
बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर आवाजाही हुई कम

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में शहर में राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुल रही हैं। पिछले दिनों चोरी-छिपे कपड़े, मनिहारी, जूते समेत अन्य कई दुकानों के खुलने की सूचना पर छापेमारी कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। इसका कारण शनिवार को अधिकतर दुकानदार लॉकडाउन का पालन करते दिखे। तीन बजे के बाद सड़कों पर आवाजाही में भी कमी देखने को मिली। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण देखते हुए राज्य सरकार ने लागतार तीसरी बार आंशिक लॉकडाउन को 13 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकान को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया गया। है। इसके बावजूद झुमरीतिलैया सहित जिले के विभिन्न शहरी और ग्रामीण इलाकों में कपड़ा, मनिहारी, जूता आदि की दुकानें रमजान एवं शादी विवाह को लेकर सुबह पांच बजे से ही खुल जा रही थीं। शुक्रवार को एसपी डा. एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर आइटी टीम के जवान ग्राहक बनकर तीन कपड़ा दुकानों में प्रवेश किया। इसके बाद पांच दुकानों को 13 मई तक के लिए सील कर दिया गया। पुलिस टीम सादे कपड़ों में दवा दुकानों पर गई और इसकी जांच की कि कहीं एमआरपी से अधिक दाम में दवाइयां तो नहीं बेची जा रही हैं। हालांकि ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया। इसका असर शनिवार को देखने को मिला। झुमरीतिलैया के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड, झंडा चौक, जैन गली मार्ग, रांची पटना रोड में कपड़ा, मनिहारी, जूता की दुकानें बंद रही। केवल दवा, राशन और अन्य जरूरी सामानों की दुकानें ही खुली मिलीं।

गली मोहल्ले में पुलिस कर्मी तैनात :

शहर के मुख्य मार्ग में राज्य सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकानें न खुलें, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। अधिकारी समय समय पर गश्त भी लगा रहे हैं। इसके अलावा जगह-जगह पर पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी