कोरोना से सात की मौत, नए मामलों में आई कमी

संवाद सहयोगी कोडरमा जिले में कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:40 PM (IST)
कोरोना से सात की मौत, नए मामलों में आई कमी
कोरोना से सात की मौत, नए मामलों में आई कमी

संवाद सहयोगी, कोडरमा : जिले में कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। वहीं संक्रमण से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 197 संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि 201 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। वहीं रोज मौत भी हो रही है। शनिवार को हालांकि नए संक्रमितों की तुलना में अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में हुई जांच के दौरान 197 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और सात लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस बाबत जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में ट्रूनेट जांच से 108 और एंटीजन जांच में 11 और आरटीपीसीआर जांच में 78 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने साथ ही यह जानकारी भी दी कि इंजीनियरिग कॉलेज स्थित कोविड सेंटर से 14, निजी अस्पताल से 15 और होम आइसोलेशन से 172 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा •ारूर बढ़ा है, लेकिन इस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा लगातार प्रयासरत है। अच्छी बात यह है कि अब धीरे-धीरे नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना को हराने में सभी लोग सहयोग करें। सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें। घर से बाहर बेवजह नहीं निकलें। अगर बाहर निकलना जरूरी हो तो शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को सर्दी खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें। खुद से दवा न खाएं। यह बेहद खतरनाक हो सकता है।

chat bot
आपका साथी