ट्रेनों का स्पीड बढ़ाने को डीआरएम ने किया ग्रैंडकॉर्ड का निरीक्षण

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के अंतर्गत धनबाद स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:46 PM (IST)
ट्रेनों का स्पीड बढ़ाने को डीआरएम ने किया ग्रैंडकॉर्ड का निरीक्षण
ट्रेनों का स्पीड बढ़ाने को डीआरएम ने किया ग्रैंडकॉर्ड का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के अंतर्गत धनबाद से कोडरमा के रास्ते होकर चलनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनों की गतिसीमा बढ़ाने को लेकर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने गुरुवार को इस सेक्सन का जायजा लिया। डीआरएम आशीष बंसल ने धनबाद से गुरपा स्टेशन तक निरीक्षण किया। स्पेशल सैलून के जरिए विडो इंस्पेक्शन करते हुए वे कोडरमा से पहाड़पुर एवं गुरपा स्टेशन का जायजा लिए। इस दौरान उन्होंने ब्रेक, सिग्नल, इलेक्ट्रिक के सारे प्रगति को भी देखा। मालूम हो कि चालू वित्तीय वर्ष के आम बजट में धनबाद रेल मंडल को ओवरहेड तार, ट्रैक, सिग्नल, रेलवे ट्रैक के दोनों दीवार लगाने एवं अन्य कार्यों के लिए 200 करोड़ से ऊपर की राशि सेक्शन की गई है। धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया कि डीआरएम ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के धनबाद, कोडरमा, गया के रास्ते होकर चलनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनों को 2023 तक 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाने की योजना है। इसको लेकर धनबाद रेल मंडल अंतर्गत आनेवाले घाट सेक्शन समेत ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन में कार्य चल रहा है और 160 किलोमीटर की रफ्तार से परिचालन के बाद हावड़ा से दिल्ली की दूरी 12 घंटे यात्री पहुंच जाएंगे। वर्तमान में इस खंड पर राजधानी, दूरंतो समेत अन्य ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है। कई ट्रेनें कोडरमा स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 10 से आधा घंटे पूर्व में पहुंच रही है। डीआरएम के साथ निरीक्षण में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार व अन्य अधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी