निजी अस्पतालों में भी वेंटिलेटर की सुविधा देगा प्रशासन

संवाद सहयोगी कोडरमा निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने को लेकर उपायुक्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 07:28 PM (IST)
निजी अस्पतालों में भी वेंटिलेटर की सुविधा देगा प्रशासन
निजी अस्पतालों में भी वेंटिलेटर की सुविधा देगा प्रशासन

संवाद सहयोगी, कोडरमा: निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने को लेकर उपायुक्त ने एसडीओ के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया है। यह टीम अतिआवश्यक मरीजों को सुविधा दिलाएगी। डीसी ने बैठक कर अस्पताल प्रबंधन को प्रतिदिन बेड की उपलब्धता की जानकारी देने को कहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों को परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखना है। वहीं सदर अस्पताल कोडरमा में ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप लाइन के माध्यम से बेड तक पहुंचाने को लेकर सीएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सीएस द्वारा बताया गया कि 11 वेंटिलेटर सदर अस्पताल कोडरमा में उपलब्ध है। उपायुक्त ने कुछ वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि संक्रमित मरीज को बचाया जा सके। उन्होंने संक्रमितों के लिए सभी ग्रुप का ब्लड रखने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैसे प्लाज्मा डोनर जो अपना प्लाज्मा दान करना चाहते हैं। उनकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। साथ ही जिले के निजी एंबुलेंस एवं सांसद, विधायक मद से दिए गए एंबुलेंस को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों का पूरा ख्याल रखने को कहा। औद्योगिक इकाइयों को आक्सीजन सिलेंडर तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश :

डीसी ने औद्योगिक इकाई में उपयोग की जाने वाली ऑक्सीजन सिलेंडर को अविलंब जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कहा औद्योगिक इकाई के पास ऑक्सीजन सिलेंडर छिपाकर या बचा कर रखा हुआ पाया जाता है तो उसपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही महामारी की इस घड़ी में कोरोना संक्रमितो के लिए पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं एंबुलेंस सहायता के लिए सहयोग करने को कहा। इसी क्रम में मोहित वेंचर्स के द्वारा एंबुलेंस के पूरी लागत का 50 प्रतिशत अनुदान देने की बात कही गई। सभी ने दो दिनों में एंबुलेंस देने की बात कही।

chat bot
आपका साथी