कोविड केयर सेंटर की चौखट पर युवक ने दम तोड़ा

संवाद सूत्र डोमचांच (कोडरमा) हजारीबाग निवासी युवक की डोमचांच स्थित कोविड केयर सेंटर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:26 PM (IST)
कोविड केयर सेंटर की चौखट पर युवक ने दम तोड़ा
कोविड केयर सेंटर की चौखट पर युवक ने दम तोड़ा

संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा) : हजारीबाग निवासी युवक की डोमचांच स्थित कोविड केयर सेंटर पहुंचते ही बुधवार को मौत हो गई। वह दो दिन से सदर अस्पताल में भर्ती था। चलकुसा प्रखंड के बरीयोन गांव निवासी 35 वर्षीय युवक रिश्तेदार के यहां रहने आया था और दो दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती था। दो बार कोविड 19 जांच में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सीटी स्कैन में भी लंग्स में इन्फेक्शन नहीं मिला था। इसके बाद बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर उसे डोमचांच स्थित महिला डिग्री कालेज में बने कोविड केयर सेंटर ले जाया गया। वहां अस्पताल की चौखट पर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। युवक के स्वजन उसे आटो से सदर अस्पताल से कोविड केयर सेंटर लेकर गए थे। डाक्टरों ने बताया कि एंबुलेंस के इंतजार में देर हो सकती है। इसलिए स्वजन आटो से ले गए। इसमें यह सवाल उठता है कि आखिर निगेटिव रिपोर्ट होने पर उसे कोविड केयर सेंटर क्यों भेजा गया। इस बारे में सीएस एबी प्रसाद का कहना है कि जब किसी मरीज की हालत खराब हो जाती है और लक्षण कोरोना के होते हैं तो बेहतर इलाज के लिए फैसला लिया जाता है। युवक की तबीयत बेहद खराब हो चुकी थी। उसका आक्सीजन का स्तर कम हो गया था। इसलिए वेंटीलेटर पर रखने के लिए उसे कोविड केयर सेंटर रेफर किया गया। अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाए पिता :

अस्पताल प्रबंधन ने कोविड नियमों के अनुसार बुधवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक के पिता दिल्ली में रहते हैं। बेटे की बीमारी सुन वह वहां से आ रहे थे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंतिम संस्कार कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी