जिले में सादगी से मनी रामनवमी, मंदिरों में कम दिखी भीड़

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) रामनवमी पर मंदिरों में पूजा करने वालों की भीड़ देखी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:19 PM (IST)
जिले में सादगी से मनी रामनवमी, मंदिरों में कम दिखी भीड़
जिले में सादगी से मनी रामनवमी, मंदिरों में कम दिखी भीड़

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): रामनवमी पर मंदिरों में पूजा करने वालों की भीड़ देखी गई पर अन्य सालों की तुलना में कम लोग पूजा करने पहुंचे और मंदिरों में शारीरिक दूरी का पालन किया गया। जिले में कहीं जुलूस नहीं निकाला गया। कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का असर इंसानों पर ही नहीं मंदिरों पर भी देखने को मिल रहा है। अधिकतर स्थानों पर गेट के बाहर से ही श्रद्धालु भक्त दर्शन कर लौटे। इस साल किसी भी पूजा स्थल पर अच्छे से सजावट नहीं की गई थी। लोगों ने घरों में ही विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान घरों के अलावा कई मंदिरों के समीप ध्वजारोहण किया गया। रामनवमी पूजा समिति एवं विभिन्न अखाड़ा समितियों ने लगातार दूसरे वर्ष कोविड 19 की वजह से झांकी एवं खेल प्रदर्शन का आयोजन नहीं किया। स्टेशन रोड, हनुमान मंदिर, अड्डी बंगला हनुमान मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर असनाबाद, चमत्कारी बाबा हनुमान मंदिर, मनहारण हनुमान मंदिर खुदरा पटटी, इन्दरवा बस्ती हनुमान मंदिर में भक्त पहुंचे और पूजा अर्चना की। घरों और मंदिरों में रामायण का पाठ भी हुआ। झुमरी तिलैया के कई निवास स्थलों में बुधवार की संध्या सवा सात बजे से एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया और कोरोना संक्रमण से निजात की कामना की। साथ ही मां के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री का पूजा अर्चना की गई। ताराटांड, मडुवाटांड , देवी मंडप रोड, तिलैया बस्ती , इन्दरवा बस्ती, गुमो, चंदवारा में माता दुर्गा की स्थापन कर पूजा की जा रही है। झंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर विशनपुर रोड दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु भक्त पहुंचे तथा सुख समृद्धि का कामना की।

गायत्री शक्ति पीठ में चले रहे नौ दिवसीय नवरात्र की पूर्णाहुति हुई। यहां श्रद्धालु भक्त हवन में बैठे। पूरे जिले भर में गायत्री परिवार के अलावा 24 लाख गायत्री मंत्र का जाप किया गया। बुधवार को आरती के बाद खिचडी का प्रसाद दिया गया। मंदिर की ट्रस्टी अर्जुन राणा ने बताया माता गायत्री सद्बुद्धि की देवी हैं। हवन से देश दुनिया में महामारी की शांति का कामना की गई। इस अवसर पर रंजय कुमार सिंह, केदार विश्वकर्मा, महेन्द्र मोदी, मृत्यंजय भाष्कर, राजदीप प्रसाद, संतोष मोदी, बालेश्वर साव, किशोर यादव, इश्वर साव, सुदीस चंद्र वेद, शिवनारायण यादव, ईश्वर साव, राजेश कुमार, आदित्य कुमार, कौशल्या चौधरी, प्रार्ची देवी, वैष्णवी देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी