कोरोना से चार की मौत, चार बैंक कर्मी समेत 274 लोग संक्रमित

संवाद सहयोगी कोडरमा पिछले तीन दिनों से लगातार जिले में दो सौ से अधिक मामले प्रतिदिन सामने अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:37 PM (IST)
कोरोना से चार की मौत, चार बैंक कर्मी समेत 274 लोग संक्रमित
कोरोना से चार की मौत, चार बैंक कर्मी समेत 274 लोग संक्रमित

संवाद सहयोगी, कोडरमा : पिछले तीन दिनों से लगातार जिले में दो सौ से अधिक मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी सदर अस्पताल व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में हुई कोरोना जांच में 274 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं डोमचांच स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती चार मरीजों की मौत हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मिली जांच रिपोर्ट में 274 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ट्रूनेट से 121, एंटीजन से 111 और आरटी पीसीआर से हुई जांच में 42 लोगों में पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डोमचांच स्थित महिला कालेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से आठ और होम आइसोलेशन से 86 लोग स्वस्थ हुए हैं। धीरे-धीरे स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। वहीं फ्लू कॉर्नर नोडल पदाधिकारी डा. शरद कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में लोग अधिक तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। दूसरी लहर में ही अब तक 1602 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब तक •िाले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 47 हो गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि सर्दी, बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो कोविड जांच के साथ सीटी स्कैन कराएं। लोग सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें। 48 घंटे के लिए बैंकिग कार्य प्रभावित :

कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित एसबीआइ और इंडसइंड बैंक के तीन कर्मी समेत चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद 48 घंटे के लिए बैंकों को बंद कर दिया गया है। एसबीआइ का एक कर्मी, इंडसइंड बैंक के उप प्रबंधक, गनमैन और ऑफिस बाय संक्रमित हुए हैं। फिलहाल बैंकों को सैनिटाइज करते हुए 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी