क्रांति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

क्रांति दिवस पर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि संवाद सूत्र डोमचांच (कोडरमा) अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर रविवार को डोमचांच के शहीद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:37 PM (IST)
क्रांति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
क्रांति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा): अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर रविवार को डोमचांच के शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में अजय कृष्ण, अध्यक्ष, झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा, झारखंड सह अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासभा, झारखंड, भाजपा नेता देवेन्द्र कुमार मेहता, मुकेश कुमार वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय जन जागरण मंच, बालमुकुंद पांडेय, सरोज मेहता, आकाश देव, रामचंद्र रजक, तुलसी कुमार पासवान, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, मन्ना राम आदि उपस्थित हुए । मौके पर अजय कृष्ण ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान डोमचांच के लोगों का भी बहुत ही योगदान रहा है। लोग हंसते-हंसते भारत माता की जय व वंदे मातरम कहते हुए अपने प्राणो की आहूति दे दी। शहीद नुनमन धोबी, शहीद चुरामन मोदी, मंगर साव, उदित नारायण मेहता ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई मे गोली से शिकार हुए। देवेन्द्र कुमार मेहता ने कहा कि शहीद नुनमन धोबी अपने घर का दरवाजा बंद होने के बावजूद घर की छानी को फाड़कर बाहर निकल कर जुलूस मे शामिल हुए थे। मनाया गया क्रांति दिवस

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): अखिल भारतीय किसान महासभा तथा भाकपा माले ने 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर प्रखंड के गोहाल तथा सरमाटांड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर माले नेताओं ने खेती किसानी बचाओ, कॉरपोरेट लूट का राज मिटाओ, किसान विरोधी अध्यादेश 2020 वापस लो, गैरमजरुआ बंदोबस्ती भूमि को कंपनियों को सौंपना बंद करो और रैयती का मान्यता दो, किसानों की उपजाऊ जमीन कॉरपोरेटों को देने की साजिश बंद करो, आदि कई नारे लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव अशोक यादव ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ कॉरपोरेट घरानों को सहयोग करने में लगी है। उन्होंने कहा कि किसानों के जमीन औने पौने दाम में ले रही है और कारपोरेट घरानों को सस्ती दर में बेच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह साजिश कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक यादव ने की। इस अवसर पर जिला कमेटी सदस्य असगर अंसारी, मुन्ना यादव, कोलेश्वर राणा, इंद्रदेव यादव, चांद अख्तर, रामचंद्र साव, राजू साव, शारदा देवी, उषा देवी, शंभू भुइयां, मथुरा पासवान, बहादुर पासवान, प्रकाश भुइयां, इसराइल अंसारी, भोलाराम, शशि कुमार, परमेश्वर धोबी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी