मारवाड़ी युवा मंच की बैठक में कई निर्णय

मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया की बैठक गुरुवार की रात्रि मंच के अध्यक्ष रीतेश दुग्गड़ के कार्यालय सभागार में हुई। बैठक में आगामी 21 एवं 22 दिसंबर को मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की रूपरेखा पर चर्चा एवं दोदिवसीय सम्मेलन में आनेवाले पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:20 AM (IST)
मारवाड़ी युवा मंच की बैठक में कई निर्णय
मारवाड़ी युवा मंच की बैठक में कई निर्णय

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया की बैठक गुरुवार की रात्रि मंच के अध्यक्ष रीतेश दुग्गड़ के कार्यालय सभागार में हुई। बैठक में 21 एवं 22 दिसंबर को मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की रूपरेखा पर चर्चा एवं दो दिवसीय सम्मेलन में आनेवाले पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष रीतेश दुग्गड़ ने कहा कि मंच के कार्यक्रमों की समीक्षा एवं अगले सत्र के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी। मंच के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग शाखाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर एक तदर्थ कमेटी का गठन किया जाएगा इसके लिए 15 दिसंबर को मंच कार्यालय में बैठक आहूत की गई है। उन्होंने बैठक में सभी मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों को शामिल होने की अपील की। बैठक में उपाध्यक्ष संदीप हिसारिया, शैलेश दारूका, प्रदीप हिसारिया, संयोजक अर्जुन संघई, कोषाध्यक्ष संदीप संघई आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी