महीने भर की थकान के बाद प्रत्याशियों ने ली चैन की नींद

करीब महीने भर की भागदौड़ और व्यस्त दिनचर्या के बाद गुरुवार की रात्रि प्रत्याशियों ने चैन की नींद ली। पिछले एक पखवाड़े से प्रत्याशियों के आवास में देर-रात्रि तक भीड़ जमी रहती थी और उनका घर लौटना भी देर से होता था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:31 PM (IST)
महीने भर की थकान के बाद प्रत्याशियों ने ली चैन की नींद
महीने भर की थकान के बाद प्रत्याशियों ने ली चैन की नींद

कोडरमा : करीब महीने भर की भागदौड़ और व्यस्त दिनचर्या के बाद गुरुवार की रात्रि प्रत्याशियों ने चैन की नींद ली। पिछले एक पखवाड़े से प्रत्याशियों के आवास में देर-रात्रि तक भीड़ जमी रहती थी और उनका घर लौटना भी देर से होता था लेकिन गुरुवार की रात सभी के घरों के दरवाजे जल्दी बंद हो गए। इससे पहले चुनाव समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों ने अपने बूथ एजेंटों से रिपोर्ट आदि ली। वैसे वास्तविक स्थिति जो भी हो, सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपनी तरफ से संतोषजनक रिपोर्ट दे रहे हैं। साथ ही अपने अनुसार अपनी बेहतर स्थिति का आकलन कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार की सुबह भी प्रत्याशी दिनभर अपने समर्थकों व बूथ एजेंटों से रिपोर्ट लेने के बाद आश्वस्त दिखे। भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव के आवास में दर्जनों कार्यकर्ता जुटे थे। नीरा यादव ने उनसे रिपोर्ट लेने के बाद अपनी जीत के प्रति आवश्स्त दिखीं। उन्होंने चुनाव में दिनरात मेहनत करने के लिए पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि सभी के प्रयास से जीत निश्चित होगी। उन्होंने कहा कि अभी दो चरण का चुनाव बाकी है। आगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करेंगे। वहीं राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार के यहां भी समर्थकों को जमावड़ा लगा रहा। वे भी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त दिखे। पिछले कई दिनों की भागदौड़ के बाद आज यहां भी माहौल शांत व शुकून का रहा। अमिताभ कुमार भी बूथ एजेंटों व कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट लेने के बाद जीत सुनिश्चित बताया। वहीं आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के नवलशाही आवास का भी माहौल शांत रहा। यहां भी लोग सभी ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद जीत के प्रति आश्वस्त दिखे। बहरहाल, आगामी 23 दिसंबर को मतगणना तक यही जीत हार के दावे चलते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी