आग लगने से सैकड़ों खाली कैरेट जलकर राख

झुमरीतिलैया शहर के अड्डी बांग्ला रोड स्थित ओपीएस फ्रूट कंपनी के आवासीय गोदाम परिसर में रविवार को तीनमंजिला इमारत में रखे फलों के खाली कैरेट में अचानक आग लग गई। आगलगी की घटना के बाद धुआं शहर के सीएच स्कूल रोड महाराणा प्रताप चौक समेत कई इलाकों में घंटों तक दिखाई दी। लोग इस दौरान दूरभाष पर आगलगी की घटना की जानकारी लेने में लगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:16 AM (IST)
आग लगने से सैकड़ों खाली कैरेट जलकर राख
आग लगने से सैकड़ों खाली कैरेट जलकर राख

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : झुमरीतिलैया शहर के अड्डी बांग्ला रोड स्थित ओपीएस फ्रूट कंपनी के आवासीय गोदाम परिसर में रविवार को तीन मंजिला इमारत में रखे फलों के खाली कैरेट में अचानक आग लग गई। आगलगी की घटना के बाद धुआं शहर के सीएच स्कूल रोड, महाराणा प्रताप चौक समेत कई इलाकों में घंटों तक दिखाई दी। लोग इस दौरान दूरभाष पर आगलगी की घटना की जानकारी लेने में लगे। इस मकान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय का केंद्र भी संचालित होता है और कई लोग फ्लैट में भाड़े पर भी रहते हैं। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत इस घटना के बाद यह विशेष चर्चा का विषय बना रहा। इस भयानक आग में स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। आग की लपटों को देखकर तत्काल लोगों ने छत पर लगे पानी की टंकी से आग पर काबू पाया। गोदाम के मालिक ओमप्रकाश सोनकर ने बताया कि इस अगलगी में सैकड़ों खाली कैरेट जल गए हैं जिससे उन्हें हजारों का नुकसान हुआ है। घटना में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी।

chat bot
आपका साथी