डीएवी के बच्चों ने सामूहिक भोजन कर दिया प्रेम व सद्भावना का संदेश

डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को एलकेजी से दूसरी कक्षा के बच्चों ने मध्याह्न अवकाश में एक साथ बैठकर कम्यूनिटी लंच के माध्यम से एक-दूसरे के बीच मिल बांटकर लंच कर प्रेम आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश प्रस्तुत किया। बच्चों का दिशा निर्देश विद्यालय की शिक्षिका ताप्ती चक्रवर्तीविदिशा स्वेता सिंहसंध्या कुमारी सरिता नायक शिल्पी गुप्ता लक्की पाठक आदि ने दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:16 AM (IST)
डीएवी के बच्चों ने सामूहिक भोजन कर दिया प्रेम व सद्भावना का संदेश
डीएवी के बच्चों ने सामूहिक भोजन कर दिया प्रेम व सद्भावना का संदेश

झुमरीतिलैया (कोडरमा): डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को एलकेजी से दूसरी कक्षा के बच्चों ने मध्याह्न अवकाश में एक साथ बैठकर कम्यूनिटी लंच के माध्यम से एक-दूसरे के बीच मिल बांटकर लंच कर प्रेम, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश प्रस्तुत किया। बच्चों का दिशा निर्देश विद्यालय की शिक्षिका ताप्ती चक्रवर्ती,विदिशा, स्वेता सिंह,संध्या कुमारी, सरिता नायक, शिल्पी गुप्ता लक्की पाठक आदि ने दिया। बच्चों को एक साथ अनुशासित होकर कम्यूनिटी लंच करते हुए देखकर विद्यालय के प्राचार्य श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। बच्चों की तरह सभी लोगों में भी इसी तरह आपसी प्रेम,भाईचारा,सौहार्द होना चाहिए। इससे आपसी वैमनष्यता और कटुता दूर होती है। सीसीए के अंतर्गत एलकेजी से दूसरी कक्षा के बीच हिदी कहानी वाचन प्रतियोगिता हुई। इसमें आराध्या (एलकेजी), आरध्या (यूकेजी) अराध्या राज(1 बी) ने प्रथम स्थान, अदित्याराज (एलकेजी) कुशाग्रा (यूकेजी) अनर्व (1ए) ²श्य कश्यप (2सी) ने द्वितीय स्थान, प्युली वर्मा (एलकेजी) कृशा रानी (यूकेजी) समृद्धि (2ए), आकृति (2सी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा के बीच एकल गीत प्रतियोगिता हुई, जिसमें तीसरी से पांचवीं वर्ग में मावरा जया ने प्रथम स्थान , परी कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं अफान,उपेन्द्र सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छठी से आठवीं वर्ग में हर्ष आनन्द ने प्रथम, विभोर मिश्रा द्वितीय एवं सिद्धि अराध्या तथा शुभम गिरी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों ने देशभक्ति एवं माँ - पिता पर सुन्दर गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। प्राचार्य ओमप्रकश यादव ने बच्चों की प्रस्तुति की भूरि-भूरि सराहना की। कार्यक्रम का संचालन वर्णिता नाग एवं ताप्ती चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में आलोक चक्रवर्ती ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन सीसीए इंचार्ज पीबी.खड़ंगा एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी