पतंजलि योगपीठ ने निकाली जागरूकता रैली

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग प्रचारक रामपुकार जी के द्वारा मरकच्चो प्रखंड के ग्राम कर्मा गढ़ा में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर के दुसरे दिन योग जागरूकता नशा मुक्ति एवं 12 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रति वोट जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान रविवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूक रैली अभियान में देश का एक ही पहचान शत प्रतिशत हो मतदान छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान नारे लगाए गए ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:16 AM (IST)
पतंजलि योगपीठ ने निकाली जागरूकता रैली
पतंजलि योगपीठ ने निकाली जागरूकता रैली

मरकच्चो (कोडरमा): पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में योग प्रचारक रामपुकार जी के द्वारा मरकच्चो प्रखंड के ग्राम कर्मा गढ़ा में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर के दुसरे दिन योग जागरूकता, नशा मुक्ति एवं 12 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रति वोट जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान रविवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूक रैली अभियान में देश का एक ही पहचान शत प्रतिशत हो मतदान, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान नारे लगाए गए ।।इस मौके पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए जिला कोडरमा के योग प्रचारक राम पुकार जी ने ग्रामीणों से अपील किया कि 12 दिसंबर को सारा कार्य छोड़कर मतदान जरूर करने जाएं जिसे सशक्त सरकार बनेगी और सशक्त नीति बनेगी और अच्छे लोग चुनकर के आएंगे ।रैली में प्रियंका कुमारी ,प्रीति कुमारी, गुलाबी कुमारी ,चिता कुमारी ,शीतल कुमारी, नेहा कुमारी ,मीना कुमारी, रीना कुमारी ,देवी कुमारी, नेहा कुमारी ,विक्रम कुमार, मिथिलेश कुमार, राहुल कुमार ,मिथुन कुमार, करिश्मा कुमारी ,कृष्ण कुमार सिंह ,प्रकाश कुमार, मांझो सिंह ,सुमित्रा देवी, चांदो देवी, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी