देश बड़ा शर्मिंदा है, दुष्कर्मी अभी भी जिदा है

हैदराबाद के चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या एवं रांची में लॉ छात्र से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बेटियां और महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से एक बार बहस शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:20 AM (IST)
देश बड़ा शर्मिंदा है, दुष्कर्मी अभी भी जिदा है
देश बड़ा शर्मिंदा है, दुष्कर्मी अभी भी जिदा है

झुमरीतिलैया (कोडरमा): हैदराबाद के चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या एवं रांची में लॉ की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बेटियां और महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से एक बार बहस शुरू हो गई है। दिल दहलानेवाली घटना चिता की विषय है। इधर, गुरुवार को आधी आबादी को सुरक्षा मिले इसको लेकर झुमरीतिलैया के लगभग डेढ़ दर्जन कोचिगों के लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं ने झुमरीतिलैया के सरकारी बस स्टैंड में एकत्रित होकर आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च में युवा व युवतियां देश बड़ा शर्मिंदा है, दुष्कर्मी अभी भी जिदा है, पूजा जाता है जहां नारी को, क्यों बलि चढ़ रही है बारी-बारी से, नारी को सम्मान दो, नारी को सम्मान दो, महिला की आदर करो, जिन्हें तुम्हें जन्म दिया, दुष्कर्मी को तारीख की जगह फांसी नहीं दे सकते हैं तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नाटक बंद करो, दुनियां की पहचान है औरत, हर घर की जान है औरत, बेटी, बहन, मां और पत्नी औरत, घर-घर की शान है औरत, भारत सरकार की तत्कालीन व्यवस्था जो हमें जीवन देती है उसी की अस्मिता आज खतरे में है, जैसे स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर शहर के ओवरब्रिज, झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकिज होते हुए महाराणा प्रताप पहुंचकर संपन्न हुआ। आक्रोश मार्च में राहुल सिंह, निशांत सिंह, रौशन कुमार, वकील कुमार, दीपक कुमार, आलोक कुमार, सुनील कुमार, सौरभ पांडेय, शिक्षक राजेश कुमार, कृष्णा कुमार, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, मो. इरफान, रोहित कुमार, मिथुन कुमार, चंदन कुमार, रौशन कुमार, विकास कुमार, शंकर कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर जगन्नाथ जैन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट व एनएसएस के स्वयंसेवक छात्रों ने बेटी के प्रति मन का मैल साफ करो, पीड़िता के साथ इंसाफ करो नारों के साथ जेजे कॉलेज से विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च चाराडीह, छतरबर, चेचाई होते हुए वापस कॉलेज परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राएं, बेटियों का सम्मान करो, मत करो उसका अपमान, आदि नारे लगा रहे थे। मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक मिथिलेश उपाध्याय, डॉ. रवींद्र सिन्हा, डॉ. संतोष कुमार, अनिमेश गौतम, डॉ. रीतू राज, प्रो. रामस्वरूप यादव, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वर्षा कुमारी, जिला संयोजक सन्नी गुप्ता, जिला सेफ्टी प्रमुख सुधीर कुमार साव, जितेंद्र भूक्षण, रामस्वरूप कुमार, वीरेंद्र कराटे, एनसीसी के जीवन गुप्ता, हर्षित कुमार, सूरज कुमार, केदार कुमार, सचिन कुमार, धीरज कुमार, राखि कुमारी, प्रजला कुमारी के अलावा यूजी व पीजी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी