जीएम के दौरे को ले दूल्हन की तरह सजने लगा है कोडरमा रेलवे स्टेशन

कोडरमा रेलवे स्टेशन समेत गया-धनबाद रेल मंडल का 22 नवंबर को पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक के प्रस्तावित दौरे को लेकर कोडरमा रेलवे स्टेशन को दूल्हन की तरह सजाने-संवारने का कार्य शुरू हो गया है। स्टेशन के छह प्लेटफॉर्म के अलावा बाहरी एवं रेलवे कॉलोनी में साफ-सफाई रंग-रोगन के साथ टाइल्स व शेड को बदलने का कार्य किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:21 AM (IST)
जीएम के दौरे को ले दूल्हन की तरह सजने लगा है कोडरमा रेलवे स्टेशन
जीएम के दौरे को ले दूल्हन की तरह सजने लगा है कोडरमा रेलवे स्टेशन

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : कोडरमा रेलवे स्टेशन समेत गया-धनबाद रेल मंडल का 22 नवंबर को पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक के प्रस्तावित दौरे को लेकर कोडरमा रेलवे स्टेशन को दूल्हन की तरह सजाने-संवारने का कार्य शुरू हो गया है। स्टेशन के छह प्लेटफॉर्म के अलावा बाहरी एवं रेलवे कॉलोनी में साफ-सफाई, रंग-रोगन के साथ टाइल्स व शेड को बदलने का कार्य किया जा रहा है। युद्धस्तर पर कर्मी इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। कोडरमा रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनी में पेयजल की गंभीर समस्या है। ऐसे में कोडरमा रेलवे प्लेटफॉर्म चार अतिरिक्त बोरिग कराने का कार्य किया गया। स्टेशन परिसर में डीवीसी तिलैया डैम से स्टेशन एवं कॉलोनी में अलग से पाइप लाइन बिछाकर पेयजलापूर्ति की व्यवस्था के लिए रेल प्रशासन ने 16 करोड़ की राशि भी उपलब्ध कराई है, लेकिन अभी तक एनओसी नहीं मिलने की वजह से यह कार्य लगभग छह माह से रुका हुआ है। महाप्रबंधक के आगमन को लेकर कोडरमा के लोगों को कई उम्मीदें हैं। खासकर कोडरमा से मधुपुर तक चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाने, काली मंदिर के साइड में पूछताछ कार्यालय के समीप बुजुर्गाें व महिलाओं के लिए जेनरल काउंटर की व्यवस्था करने, पुराने सीढ़ी जो 4 नंबर प्लेटफॉर्म तक चालू है उसे विस्तार देते हुए 6 नंबर प्लेटफॉर्म से बाहर तक जोड़ने समेत अन्य उम्मीदें शामिल हैं। इधर, शनिवार को धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने गझंडी, पहाड़पुर, बंधुआ समेत कई स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धनबाद, कोडरमा, मुगलसराय रेलखंड पर गतिसीमा बढ़ाने को लेकर गत सप्ताह स्पीड ट्रायल किया गया था। शुक्रवार से इस खंड पर राजधानी एक्स. की गतिसीमा के बराबर 120 किलोमीटर की रफ्तार से पुरी-पुरुषोत्तम एक्स. को चलाया शुरू कर दिया गया है और राजधानी की गतिसीमा 130 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी जाएगी। इसके अलावा आनेवाले दिनों में कालका-हावड़ा मेल, अजमेर-सियालदह, जोधपुर-हावड़ा समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की भी गतिसीमा बढ़ाई जाएगी। डीआरएम के साथ निरीक्षण में वरीय परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार, वरीय डीईई समन्वयक बीके सिंह, वरीय डीएसओ एके राय, आरपीएफ के सहायक कमांडेंट वीरेंद्र प्रताप सिंह, सीटीआई एसके वर्णवाल, यातायात निरीक्षक अरविद कुमार सुमन, कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह, सीटीआई अरविद कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी