कबड्डी संघ ने दो दिवसीय प्रतियोगिता कराने का लिया निर्णय

सेक्रेड हार्ट स्कुल में कोडरमा जिला कबड्डी संघ ने कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदिप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन मंगलवार को किया। बैठक में संघ ने ईस सत्र में होने वाले टूर्नामेंटों की चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 08:35 PM (IST)
कबड्डी संघ ने दो दिवसीय प्रतियोगिता कराने का लिया निर्णय
कबड्डी संघ ने दो दिवसीय प्रतियोगिता कराने का लिया निर्णय

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया के सेक्रेड हार्ट स्कूल में कोडरमा जिला कबड्डी संघ की बैठक बुधवार को संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस सत्र में होने वाले टूर्नामेंटों की चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से अंतर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता 16 और 17 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संघ के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों को दिनांक 21 से 30 नवंबर तक अपना पंजीयन पत्र एवं प्रवेश पत्र जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों से खेलने वाले बालक तथा बालिका खिलाड़ियों की मेडिकल जांच भी होगी, जिसके लिए 5 व 7 दिसम्बर की तारीख निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट मे खेलने वाले खिलाड़ियों कि आयु सीमा 01/12/2019 को 14 वर्ष तक एवं वजन 58 किलो निर्धारित है। इस टूर्नामेंट को सफल तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें चेयरमैन के लिये कमल नयन, उप-चेयरमैन विशाल सिंह, सह-सहायक राहुल कुमार, सुरज पाण्डे, पिन्टु कुमार, रितिक रंजन, राहुल कुमार को चुना गया। बैठक में उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन, तकनीकी अध्यक्ष कुन्दन कु. राणा, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, संघ के सक्रिय सदस्य विजय कु. साव, रुपेश कुमार, कमल नयन, सूरज पाण्डे, राहुल कुमार, पिन्टु कुमार, विशाल चन्द्र भारद्वाज, रोहित राज व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी