उज्ज्वला ने महिलाओं के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान: अन्नपूर्णा

प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मंगलवार उज्जवला योजना के तहत कई गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन के साथ-साथ गैस चूल्हा रेग्यूलेटर तथा भरा हुआ गैस सिलेंडर दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री ने महिलाओं का दर्द समझा और उन्हें सम्मान देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 07:56 PM (IST)
उज्ज्वला ने महिलाओं के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान: अन्नपूर्णा
उज्ज्वला ने महिलाओं के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान: अन्नपूर्णा

जयनगर (कोडरमा): प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मंगलवार उज्ज्वला योजना के तहत कई गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन के साथ-साथ गैस चूल्हा रेग्यूलेटर तथा भरा हुआ गैस सिलेंडर दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री ने महिलाओं का दर्द समझा और उन्हें सम्मान देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चलाया। इनमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कई परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए। गांव की महिलाएं पहले गोयठे पर खाना बनाती थी जिससे निकलने वाली दुआ सिर्फ उसी महिला को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता था। परंतु अब गरीब परिवार भी गैस पर खाना बनाने लगे जिससे पर्यावरण काफी हद तक संतुलित हो गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने गरीब परिवारों के लिए सिर्फ गैस सिलेंडर ही नहीं बल्कि उसे अपना पक्का मकान, शौचालय, सौभाग्य योजना के तहत बिजली, आयुस्मान भारत के तहत पांच लाख तक का मुफ्त में उपचार सहित कई योजनाएं चलाकर लाभ पहुंचाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए लोग काफी सोच रहे हैं परंतु पर्यावरण संतुलन के प्रति भी लोग अपनी नजरिया बदलें। उन्होंने कहा कि आज जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है परंतु उस अनुपात में पौधे नहीं लगाए जा रहे हैं जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पर्यावरण को संतुलित रखने तथा जल संचयन को लेकर अपने घरों में कम से कम दो दो पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के मौसम में बेकार बह जा रहा पानी को वे सोख्ता बनाकर जल संचयन करें ताकि आने वाली पीढ़ी को पेयजल के लिए परेशानी न उठाना पड़े। वहीं विधायक जानकी यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के गरीबों का भला अगर कोई सोचा है तो वह नरेंद्र मोदी है। कार्यक्रम को प्रमुख जयप्रकाश राम, सुरेश यादव, समाजसेवी केदार यादव, बिदेश्वरी बिहारी, बीस सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी आदि ने भी संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्रियाकलापों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र भाई मोदी ने किया। इस दौरान कई गरीब परिवारों के बीच मुफ्त में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शशिभूषण चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुखिया बैजनाथ रजक, हिद किशोर राम, अशोक यादव, सुरेश यादव, जयप्रकाश यादव, सदानंद मोदी, बाबूलाल यादव, रामदेव मोदी, गुलचंद पंडित, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी