महिलाएं ऋण का सदुपयोग करें व ईमानदारी पूर्वक लौटाएं: मुख्य प्रबंधक

महिलाएं ऋण का सदुपयोग करें व ईमानदारी पूर्वक लौटाएं मुख्य प्रबंधक संवाद सूत्र जयनगर (कोडरमा) प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में गुरुवार को भारतीय स्टेट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:21 PM (IST)
महिलाएं ऋण का सदुपयोग करें व ईमानदारी पूर्वक लौटाएं: मुख्य प्रबंधक
महिलाएं ऋण का सदुपयोग करें व ईमानदारी पूर्वक लौटाएं: मुख्य प्रबंधक

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक जयनगर शाखा तथा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय कार्यालय गिरिडीह के मुख्य प्रबंधक शिशिर कुमार, उप प्रबंधक सुबोध कुमार,

एसबीआई जयनगर के शाखा प्रबंधक ज्योति वर्मा, जेएसएलपीएस के बीपीएम नंदकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबंधक शिशिर कुमार ने कहा कि आज महिलाएं निश्चित तौर पर आगे बढ़ रही हैं। महिलाएं हर क्षेत्र में अपना अमिट छाप छोड़ रही हैं। इसके लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की भूमिका काफी अहम है। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाएं प्रशिक्षण लेकर भारतीय

स्टेट बैंक से जुड़ी हैं और हर क्षेत्र में वो बेहतर कार्य कर अपनी आर्थिक

स्थिति को मजबूत ही कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं ऋण लें और उसका सदुपयोग कर समय पर इमानदारी पूर्वक ऋण लौटा दें। कहा की अगर महिलाएं कुटीर उद्योग भी चलाना चाहेंगी तो उन्हें भारतीय स्टेट बैंक हर संभव मदद करने के

लिए तैयार है। मुख्य प्रबंधक सुबोध कुमार ने भी महिलाओं को बैंक के माध्यम से हर संभव मदद करने की बात कही। इस अवसर पर आईपीआरपी उर्मिला तिर्की, प्रिया राज, पूनम कुमारी, संगीता देवी, मुन्नी देवी, शीला देवी विनीता कुमारी कंचन देवी गीता देवी, सोनिया देवी, संजू देवी, किरण देवी, पूनम कुमारी, राखी देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी