सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र हो नहीं तो होगा वृहत आंदोलन : विजय

सड़क मरम्मती का कार्य शीघ्र हो नहीं तो होगा वृहत आंदोलन विजय संवाद सूत्र जयनगर (कोडरमा) जयनगर प्रखंड की लाइफ लाइन कहे जाने वाला कोडरमा-कोवार पथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:24 PM (IST)
सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र हो नहीं तो होगा वृहत आंदोलन : विजय
सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र हो नहीं तो होगा वृहत आंदोलन : विजय

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): जयनगर प्रखंड की लाइफ लाइन कहे जाने वाला कोडरमा-कोवार पथ काफी जर्जर अवस्था में हो गया है। आए दिन उक्त सड़क पर हादसा होती रहती है। इस पर किसी भी पदाधिकारी, यहां तक कि ना विधायक और ना ही सांसद का ध्यान है। ऐसे में आम जनता की जरूरतों का कितना ख्याल रखा जाता है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि भाकपा माले ने विगत 9 अक्टूबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुणा कुमारी को एक मांग पत्र सौंप कर कोडरमा-कोआर पथ को दुर्गा पूजा के पूर्व मरम्मत कराने की मांग की थी और कहा था अगर दुर्गा पूजा के पूर्व उक्त रोड की मरम्मत नहीं कराई गई तो भाकपा माले आंदोलन को बाध्य होगी। इसी बाबत शनिवार को भाकपा माले के द्वारा पिपचो चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए माले नेता सह एक्टू के जिला संयोजक विजय पासवान ने कहा कि कोडरमा- कोवार पथ इस कदर जर्जर हो गया है कि लोगों का वाहन से तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। आए दिन उक्त सड़क पर हादसा होता रहता है। हादसा के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है परंतु अधिकारियों का क्या? उन्हें तो जनता के सरोकार से कोई लेना-देना है नहीं। उन्होंने कहा कि अगर एक दिवसीय धरना के माध्यम से भी अगर पदाधिकारी सड़क की मरम्मत नहीं कराते हैं तो भाकपा माले बड़े आंदोलन कर सकती है। धरना को इब्राहिम अंसारी, मोहन दत्ता, सलीम अंसारी आदि ने भी संबोधित किया और जिला प्रशासन से शीघ्र ही उक्त सड़क की मरम्मत की मांग की है। धरना के उपरांत प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल यादव को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुणा कुमारी के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया। धरना की अध्यक्षता प्रखंड सचिव अशोक यादव ने किया जबकि संचालन असगर अंसारी ने किया। इस अवसर पर राज्य कमेटी सदस्य मोहन दत्ता, मोहम्मद इब्राहिम, जिला कमेटी सदस्य अशोक यादव, शारदा देवी, बहादुर यादव, मुन्ना यादव, चांद अख्तर, इनौस के जिला संयोजक कौलेश्वर राणा, आइसा के जिला संयोजक सलीम अंसारी, सुरेन्द्र सिंह, हाकीम खान, इस्लाम अंसारी, मुन्ना सिंह, विनोद चौधरी, शंकर दास, सेराज अंसारी, मोतीलाल पासवान, जमाल अंसारी, दुलारचंद साव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी