वार्ड सदस्य ने लगाया बीएलओ पर मनमानी का आरोप

प्रखंड के रेभनाडीह निवासी वार्ड सदस्य विजय पासवान ने कोडरमा के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 07:11 PM (IST)
वार्ड सदस्य ने लगाया बीएलओ पर मनमानी का आरोप
वार्ड सदस्य ने लगाया बीएलओ पर मनमानी का आरोप

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा):प्रखंड के रेभनाडीह निवासी वार्ड सदस्य विजय पासवान ने कोडरमा के उपायुक्त आदित्य रंजन को ज्ञापन सौंपकर बीएलओ पर मनमानी का आरोप लगाया है। ज्ञापन में

उन्होंने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के क्षेत्रवार विखंडित

मतदाता सूची प्रकाशन में बीएलओ द्वारा मनमानी की गई है। 11 नंबर वार्ड

के कुछ घरों को 12 नंबर वार्ड में कर दिया है और 12 नंबर वार्ड के कुछ

घरों को 11 नंबर वार्ड में परिवर्तित कर दिया है। जबकि हीरोडीह पंचायत भवन में प्रधान, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य तथा बीएलओ की मीटिग में निर्णय लिया गया था कि पूर्व के चुनाव के सीमांकन के आधार पर ही वार्ड का सीमा तय कर चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। लेकिन बीएलओ राजेंद्र यादव अपने मनमाने तरीके से वार्ड का सीमांकन कर दिए हैं। वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य विजय पासवान ने मामले की जांच कर पूर्व में तय की गई वार्ड के सीमांकन को ही यथावत रखने की मांग की है ताकि चुनाव में मतदाताओं को परेशानियों का सामना

ना करना पड़े।

chat bot
आपका साथी