उच्च विद्यालय में लगा कोरोना शिविर, 250 लोगों की हुई जांच

राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को कोरोना जांच श्ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 06:22 PM (IST)
उच्च विद्यालय में लगा कोरोना शिविर, 250 लोगों की हुई जांच
उच्च विद्यालय में लगा कोरोना शिविर, 250 लोगों की हुई जांच

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को कोरोना जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान 250 विद्यार्थियों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों की जांच हुई। इस दौरान एक भी पाजिटिव मामला सामने नहीं आया।

प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस ने दुनिया को अस्तव्यस्त कर दिया है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन है। उन्होंने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी कोरोना जांच कराएं और 18 से ऊपर वाले विद्यार्थी वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस अवसर पर डा. विश्वकर्मा गोस्वामी, सीएचओ दीपाराम, सीमा देवी, उषा देवी, सहिया गीता देवी, सुजाता देवी, प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक रामेश्वर साव, गंगो दास, संजय पांडेय, परवेज मुशर्रफ, विनीता शर्मा, अंजलि कुमारी, मनोज कुमार, भोला विश्वकर्मा, संजीव कुमार, सरयू प्रसाद यादव, लिपिक सुनील कुमार सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी