बाघमारा स्कूल की तीन छात्राएं हुई जिला टॉपर

जयनगर प्रखंड के बाघमारा में संचालित आदर्श शिशु प्लस टू उच्च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:16 PM (IST)
बाघमारा स्कूल की तीन छात्राएं हुई जिला टॉपर
बाघमारा स्कूल की तीन छात्राएं हुई जिला टॉपर

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): जयनगर प्रखंड के बाघमारा में संचालित आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय की तीन छात्राएं जिला टॉपर रहीं। इनमें से श्वेता कुमारी (480), ज्योति कुमारी (480) तथा पूर्णिमा कुमारी (480) नंबर लाकर जिले में पहले स्थान पर रही। जबकि रंजीत कुमार पंडित (479), प्रिस कुमार (478), उदय कुमार (477), दीपक कुमार (477), रंजीत पंडित (475), राहुल कुमार (474), प्रवीण कुमार (474), आरिफ आलम (473), चंदन पंडित (472) तथा श्रवण कुमार यादव (472) अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं के इस प्रदर्शन से विद्यालय के निदेशक रामदेव प्रसाद यादव तथा प्रधानाध्यापक प्रो. दशरथ राणा सहित कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के जोगियाटिल्हा स्थित शारदा विद्या मंदिर का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रमोद कुमार दास (470) अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहे जबकि रुखसार प्रवीण (469) अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही। वहीं 467 अंक लाकर अजय यादव तीसरे स्थान पर रहे। वहीं विद्यालय के कई छात्र छत्राएं 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बता दें कि इस विद्यालय से 93 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 23 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जबकि 69 छात्र-छात्राएं 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। छात्र-छात्राओं के इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक वासुदेव यादव, प्रधानाध्यापक विजय यादव सहित कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी