चित्रांकन प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, आर्यन रहे दूसरे स्थान पर

कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर में बुधवार को गांधी जयंती को ले बच्चों।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:12 PM (IST)
चित्रांकन प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, आर्यन रहे दूसरे स्थान पर
चित्रांकन प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, आर्यन रहे दूसरे स्थान पर

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर में बुधवार को गांधी जयंती को ले बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 15 बच्चों ने भाग लिया। शिवानी कुमारी प्रथम, आर्यन कुमार द्वितीय तथा अमन राज तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डाक्टर चंचिला कुमारी ने कहा कि महात्मा गांधी अहिसा के पुजारी थे और अहिसा में ही उन्हें विश्वास था। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अगर कोई जंग जीतना है तो प्रेम व अहिसा से ही जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ मानसिक ज्ञान भरना है। इस दौरान सफल प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी चंचिला कुमारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार, विजय कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी