टेक कंपनी के प्रोपराइटर व साइट इंचार्ज के विरुद्ध प्राथमिकी

जयनगर थाना में कार्यरत चौकीदार भुनेश्वर दुसाध ने टेक कंपनी के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:06 AM (IST)
टेक कंपनी के प्रोपराइटर व साइट इंचार्ज के विरुद्ध प्राथमिकी
टेक कंपनी के प्रोपराइटर व साइट इंचार्ज के विरुद्ध प्राथमिकी

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): जयनगर थाना में कार्यरत चौकीदार भुनेश्वर दुसाध ने टेक कंपनी के प्रोपराइटर व साइट इंचार्ज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उसने जयनगर थाने में बांझेडीह पावर प्लांट में मेंटेनेंस का कार्य करा रही टेक कंपनी के प्रोपराइटर दीपांकर मित्रा तथा साइट इंचार्ज उपेंद्र यादव के अलावे अन्य के खिलाफ जयनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मामले में चौकीदार ने कहा है कि 20 सितंबर की रात कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में मेंटेनेंस कार्य करा रही टेक कंपनी में कार्यरत दो मजदूर रंजीत यादव तथा राजेंद्र यादव पैनल ब्लास्ट होने के कारण झुलस गए थे। उन्होंने कहा कि जब इसकी सूचना उन्हें मिली तो वे प्लांट जाकर देखे तो यह पता चला कि दोनों मजदूरों को कंपनी के प्रोपराइटर दीपांकर मित्रा, साइड इंचार्ज उपेंद्र यादव तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा बिना सुरक्षा मानक को पूरा किए हुए ही उन्हें कार्य पर जबरन लगाया गया था। इसी दौरान पैनल ब्लास्ट हुआ और वे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने दर्ज मामले में कहा है कि इस बात की जानकारी कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के पदाधिकारियों द्वारा लिखित या मौखिक जानकारी जयनगर थाना को नहीं दी गई, जिससे प्रतीत होता है कि घटना को पदाधिकारियों द्वारा छिपाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने मामला दर्ज कराते हुए उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इधर आवेदन के आलोक में जयनगर थाना में कांड संख्या 224/20 दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी