कोरोना जांच की सफलता को ले हुई बैठक

की सफलता को ले बैठक संवाद सूत्र जयनगर (कोडरमा) कोविड-19 की जांच की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
कोरोना जांच की सफलता को ले हुई बैठक
कोरोना जांच की सफलता को ले हुई बैठक

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): कोविड-19 की जांच की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि आज कोरोना दिन-ब-दिन पांव पसारता जा रहा है, लेकिन इससे बचना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए पूरे प्रखंड में प्रतिदिन तीन टीमें काम करेंगी ताकि अधिक से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच हो सके। इसके लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, एएनएम, सहिया, सेविका तथा सहायिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। यहां तक कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी भागीदारी काफी महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग मिलकर इस पर काम करेंगे तो निश्चित तौर पर शत-प्रतिशत कोविड-19 की जांच हो सकेगी और हमारा क्षेत्र सुरक्षित हो पाएगा। वहीं अंचल अधिकारी विजय हेमराज खलखो ने कहा कि जब तक हम सामूहिक रूप से मिलकर इस कोरोना को नहीं भगाएंगे तब तक हम चैन की नींद नहीं सो पाएंगे। इसलिए क्षेत्र के सभी लोगों का कोविड-19 की जांच आवश्यक है। इसके लिए हमें सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक ने कहा कि कोविड-19 की जांच के लिए प्रतिदिन क्षेत्र में 3 टीमें काम करेंगी। जबकि प्रखंड मुख्यालय में एक टीम प्रतिदिन काम करेगी जहां लोगों का जांच ट्रूनेट के द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी