बेरोजगारों को मंदिर नहीं रोजगार चाहिए: इब्राहिम

भाकपा माले जयनगर प्रखंड कमेटी की ओर से बुधवार को प्रखंड के थे तेतरोन में राम मंदिर शिलान्यास ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:16 AM (IST)
बेरोजगारों को मंदिर नहीं रोजगार चाहिए: इब्राहिम
बेरोजगारों को मंदिर नहीं रोजगार चाहिए: इब्राहिम

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): भाकपा माले जयनगर प्रखंड कमेटी की ओर से बुधवार को प्रखंड के तेतरोन में राम मंदिर शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान माले नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकारी जिला सचिव इब्राहिम अंसारी ने कहा कि एक ओर पूरे देश में कोरोना महामारी फैला हुआ है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री मंदिर के शिलान्यास में पहुंच गए। उन्हें कोरोना के संक्रमण का ख्याल रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को मंदिर नहीं, बल्कि उन्हें रोजगार चाहिए। यहां लोग भूख से मर रहे हैं और वहां सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोरोना के संक्रमण थमने तक इंतजार किया जाता तो मंदिर के शिलान्यास में पूरे देश की जनता शामिल होती, परंतु पीएम मोदी ने जल्दबाजी दिखायी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोरोना से लड़ने का कोई मजबूत फंडा नहीं है सिर्फ वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। इस अवसर पर प्रखंड सचिव अशोक यादव, कालेश्वर राणा, सलीम अंसारी, आफताब आलम, सरफराज आलम, अमीन अंसारी, मोइन अंसारी, मुबारक हुसैन, मुन्ना यादव, असगर अंसारी, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश राम, शंभू नाथ वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी