गिरफ्तार युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

जयनगर थाना क्षेत्र के चुटियारो में चल रहे अवैध महुआ शराब के धंधे में शनिवार की दोपहर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डीएसपी संजीव कुमार सिंह सहित कई पुलिस कर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है जबकि पूरे चुटियारो गांव को सील कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:24 PM (IST)
गिरफ्तार युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
गिरफ्तार युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): जयनगर थाना क्षेत्र के चुटियारो में चल रहे अवैध महुआ शराब के धंधे में शनिवार की दोपहर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डीएसपी संजीव कुमार सिंह सहित कई पुलिस कर्मियों को क्वॉरंटाइन कर दिया गया है, जबकि पूरे चुटियारो गांव को सील कर दिया गया है। जयनगर थाना प्रभारी श्यामलाल यादव, कैदी पुलिस भुवनेश्वर यादव, चौकीदार वीरेंद्र सिंह को डोमचांच स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि पूरे जयनगर थाना को सैनिटाइज भी किया गया। वहीं दूसरी ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने चुटियारो गांव पहुंचकर पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए सील कर दिया है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि अगले आदेश तक पूरा चुटियारो गांव कंटेनमेंट जोन में रहेगा। इस दौरान यहां किसी प्रकार का कोई गतिविधि नहीं होगी। चुटियारो गांव से एक भी व्यक्ति बाहर नहीं जाएगा और ना ही बाहर के लोग इस गांव में प्रवेश करेंगे। अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जयनगर थाना क्षेत्र के चुटियारो में अवैध महुआ शराब का लघु उद्योग चल रहा था। इसके खिलाफ डीएसपी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में जयनगर थाना प्रभारी श्याम लाल यादव, चंदवारा थाना प्रभारी शाहिद रजा सहित कई पुलिसकर्मियों द्वारा शनिवार की दोपहर छापेमारी की गई थी। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जैसे ही रविवार को दोनों व्यक्तियों को कोडरमा जेल भेजा जा रहा था जेल भेजने के पूर्व उन दोनों व्यक्तियों का स्क्रीनिग कराया गया और सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया जिसमें एक युवक का सैंपल पॉजिटिव निकला। फिर क्या था, पूरे पुलिस विभाग में मानो हड़कंप सा मच गया। सोमवार को सभी पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और दोनों थाना को सेनीटाइज किया गया। इधर, जयनगर में दिन ब दिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से आम लोगों में भी दहशत दिखने लगा है। बावजूद, लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही सरकारी नियमों का अनुपालन। अगर ऐसे ही लोग नियमों की अनदेखी करते रहे तो निश्चित तौर पर जयनगर में स्थिति बिगड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी