बेटियां पढ़ेंगी तभी आगे बढ़ेगा देश: बीडीओ

बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कर्मी अंचल कर्मी सहित कई समाजसेवियों ने संकल्प लिया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि बेटियां जब जन्म लेंगी तभी पढ़ेगी और उनके पढ़ने से ही देश का संपूर्ण विकास हो पाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:18 AM (IST)
बेटियां पढ़ेंगी तभी आगे बढ़ेगा देश: बीडीओ
बेटियां पढ़ेंगी तभी आगे बढ़ेगा देश: बीडीओ

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी सहित कई समाजसेवियों ने बेटियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि बेटियां जब जन्म लेंगी तभी पढ़ेगी और उनके पढ़ने से ही देश का संपूर्ण विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि आज लोग लिगभेद कर रहे हैं यहां तक कि बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जा रहा है ऐसे में हम अपने देश के संपूर्ण विकास की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं। हमें सामूहिक रूप से आगे आना होगा और बेटियों को बचाना होगा। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने लोगों को बेटियों को पढ़ाने एवं उन्हें बचाने की शपथ दिलाई। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर डॉ अजीत कुमार मंडल, डॉ दिवाकर यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर शपथ लिया। इस अवसर पर प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक शैलेंद्र तिवारी, जीएनएम प्रदीप कुमार, जूलिया एक्का, मोना कुमारी, रूबी कुमारी, मीना कुमारी, कुमार गौरव, अर्जुन राणा, राम कृष्ण गिरी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी