पंचायत स्वयं सेवकों ने की बैठक

प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन के समीप पंचायत स्वयं सेवकों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:14 AM (IST)
पंचायत स्वयं सेवकों ने की बैठक
पंचायत स्वयं सेवकों ने की बैठक

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन के समीप पंचायत स्वयं सेवकों की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में स्वयंसेवकों ने मानदेय देने, मॉनिटरिग सेल का गठन करने तथा दस्तावेज पर स्वयंसेवकों का हस्ताक्षर करने आदि मांगों पर विचार विमर्श किया गया। पंचायत स्वयं सेवकों ने कहा कि इस बाबत उपायुक्त के साथ-साथ झारखंड सरकार को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। स्वयंसेवक पप्पू कुमार सोनी ने कहा कि पंचायत स्वयंसेवक गांव-गांव में घूमकर आम लोगों का प्रमाण पत्र बनाने का काम करने के साथ-साथ पंचायत के विकास में भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, परंतु उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्वयंसेवकों को भी समान काम के लिए समान मानदेय दिया जाए। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पप्पू सोनी ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नीरज सिंह, सचिव शैलेंद्र चौधरी, श्रवण कुमार, उदय कुमार, अशोक कुमार रजक, अरुण प्रसाद यादव, हुकुमदेव यादव, शिवशंकर चौधरी सहित कई लोग सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी