छह वर्ष बाद डीसी करेंगे गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण

गणतंत्र दिवस को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारी चल रही है। कार्यक्रमों को आकर्षक बनाने के हर प्रयास किये जा रहे है। इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी स्कूली बच्चों की धुम होगी। छह वर्ष बाद जिले में ऐसा मौका आ रहा जब प्रशासनिक पदाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:31 PM (IST)
छह वर्ष बाद डीसी करेंगे गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण
छह वर्ष बाद डीसी करेंगे गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण

संवाद सहयोगी, कोडरमा: गणतंत्र दिवस को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारी चल रही है। कार्यक्रमों को आकर्षक बनाने के हर प्रयास किये जा रहे है। इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी स्कूली बच्चों की धूम होगी। छह वर्ष बाद जिले में ऐसा मौका आ रहा जब जिले के उपायुक्त झंडारोहण करेंगे। इसके पूर्व पांच वर्षों तक पूर्व मंत्री डा. नीरा यादव व एक वर्ष पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा जिले के स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में झंडात्तोलन किया गया। इस वर्ष नई सरकार में जिले का कोई मंत्री नहीं होने से माना जा रहा है कि जिले के उपायुक्त ही यहां झंडोत्तोलन करेंगे। इधर, मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी की अध्यक्षता में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य समारोह स्थाल बागीटांड़ स्टेडियम में डीआरडीए, कोडरमा वन प्रमंडल, स्वास्थ्य, सर्व शिक्षा अभियान, कल्याण, शिक्षा, समाज कल्याण, स्वच्छ भारत अभियान, बैंक, कृषि एवं उद्यान, मत्स्य आदि विभागों के द्वारा झांकी निकाली जाएगी। उप विकास आय़ुक्त द्वारा झांकी की तैयारी ससमय पूरा करने तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा को गणतंत्र दिवस पर आय़ोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्य समारोह स्थल बागीटांड में जमीन का समतलीकरण, साफ-सफाई, रंग-सज्जा हेतु पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गणतंत्र दिवस पर विधि-व्यवस्था को लेकर सभी जवाबदेही सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी