40 स्ट्रीट वेंडर्स के ऋण आवेदन स्वीकृत

40 स्ट्रीट वेंडर्स का किया ऋण आवेदन स्वीकृत संवाद सूत्र डोमचांच (कोडरमा) नगर पंचायत डोमचांच कार्यालय में पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:54 PM (IST)
40 स्ट्रीट वेंडर्स के ऋण आवेदन स्वीकृत
40 स्ट्रीट वेंडर्स के ऋण आवेदन स्वीकृत

संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा): नगर पंचायत डोमचांच कार्यालय में पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देने के लिए बैंक आफ इंडिया डोमचांच ब्रांच द्वारा मंगलवार को लोन मेला का आयोजन किया गया। डोमचांच बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि इस लोन मेला का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को, जिन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में लोन के लिए आवेदन दिए हैं, उन्हें बैंक आफ इंडिया डोमचांच द्वारा सत्यापन किया गया। साथ ही साथ उनके द्वारा किए जा रहे रोजगार के संबंध में जानकारी ली गई। लोन मेला में 40 लोगों के ऋण स्वीकृत किए गए।

नगर पंचायत डोमचांच कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10000 रुपये की कार्यशील पूंजी के लिए 7 फीसद ब्याज सब्सिडी के साथ वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। विदित हो कि नगर पंचायत डोमचांच द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से इस योजना की जानकारी स्ट्रीट वेंडर्स को दी गई थी। इसके बाद लगभग 315 ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स ने लोन के लिए नगर पंचायत डोमचांच में आवेदन दिया था। इन सभी के लोन आवेदन को जिनका मोबाइल संख्या आधार से लिक है, उनका आवेदन संबंधित वित्तीय संस्थाओं को अग्रसारित किया गया। इसी क्रम में नगर विभिन्न बैंकों द्वारा लगभग 200 लोगों का लोन आवेदन स्वीकृत किया गया है, जिसमें से लगभग 110 लोगों को लोन की राशि दस हजार रुपये दी जा चुकी है। इस योजना के तहत नगर पंचायत के स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेन देन पर कैश बैक का लाभ प्राप्त होगा। मौके पर सीनियर मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया स्वाति कुमारी महतो, ह•ारीबा़ग,सुबोध रजक कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर, मधु कुमारी, किरण कुमारी, ललिता कुमारी,सीआरपी अनीता कुमारी आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी