जांच में भारी वाहनों से प्रेशर हार्न खुलवाया

डोमचांच थाना के सामने शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी भ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 06:12 PM (IST)
जांच में भारी वाहनों से प्रेशर हार्न खुलवाया
जांच में भारी वाहनों से प्रेशर हार्न खुलवाया

संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा): डोमचांच थाना के सामने शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद के नेतृत्व में भारी वाहनों का जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दर्जनभर वाहनों की जांच की गई। वाहन से संबंधित कागजात चलान आदि की जांच की गई। वहीं वाहनों में लगे प्रेशर हार्न को खुलवाया गया और चालकों को हिदायत दी गई कि वाहनों में प्रेशर हॉर्न ना लगाएं। वही डीटीओ भागीरथ प्रसाद ने बताया कि प्रेशर हार्न का प्रयोग वाहन अधिनियम के तहत गैर कानूनी है। प्रेशर हार्न के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। साथ ही अनियंत्रित वाहन चालन पर कड़ाई से रोक लगाई जाएगी। प्रेशर हार्न बजने के कारण सड़क के आसपास के लोगों के अलावा कई मोहल्ला के लोग परेशान होते हैं। जांच अभियान में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, अंचल पुलिस अंचल निरीक्षक राम नारायण ठाकुर, थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी