निजी स्कूल संचालकों ने निकाला शांतिपूर्ण विरोध मार्च

कोडरमा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन डोमचांच के बैनर तले शुक्रव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 06:43 PM (IST)
निजी स्कूल संचालकों ने निकाला शांतिपूर्ण विरोध मार्च
निजी स्कूल संचालकों ने निकाला शांतिपूर्ण विरोध मार्च

संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा): कोडरमा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, डोमचांच के बैनर तले शुक्रवार को डोमचांच में विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च स्टेट बैंक आफ इंडिया, डोमचांच से निकली जो गिरिडीह रोड में शहीद स्मारक, शहीद चौक तक गई। विरोध मार्च के माध्यम से कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण निजी विद्यालयों के सामने उत्पन्न हुई विकट समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया गया। स्कूल संचालकों ने कहा कि विगत 17 मार्च, 2020 से अबतक निजी विद्यालयों के बंद होने से कई प्रकार की आर्थिक समस्याएं विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय से संबंधित शिक्षकों, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के सामने उत्पन्न हो गई है। विगत 9 माह से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त ना होने के कारण विद्यालय प्रबंधक, गैर शैक्षणिक कर्मचारी, शिक्षक, वाहन के चालक कर्ज के जाल में फंस चुके हैं, जहां से निकलना मुश्किल जान पड़ता है। ऐसी स्थिति में सरकार आर्थिक सहायता देकर इनकी समस्याओं को दूर करने का काम करे। विद्यालय प्रबंधन समिति के सामने विद्यालय भवन का किराया, बिजली बिल, वाहन का मासिक किश्त जमा करने इत्यादि समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। वर्ग अष्टम से वर्ग दशम तक के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा आयोजित होनी है, कितु अब तक किसी प्रकार की गाइडलाइन सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है, जिससे बच्चे परेशान हैं। प्रशासन द्वारा निजी विद्यालयों के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया से निजी विद्यालयों की गरिमा को ठेस पहुंचती है जबकि गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय कम शुल्क में अच्छे परीक्षा (गुणवत्तापूर्ण शिक्षा) परिणाम देते आए हैं। शातिपूर्ण विरोध मार्च को सफल बनाने में संघ के संरक्षक सुनील कुमार सिन्हा, अध्यक्ष विवेक इंद्र गुरु, उपाध्यक्ष पंकज कुमार कंधवे, सचिव शिव कुमार मेहता, सहसचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दास मिथलेश कुमार मेहता, मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल, दिलीप कुमार यादव, रीना दाराद, श्वेता मेहता, रंजना इंद्रगुरु, ब्यूटी कुमारी के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के निदेशक व विद्यालय संचालक रवि पांडेय, मिथिलेश यादव ,सद्दाम हुसैन, त्रिलोकी दास, महेश दास, संजय कुमार, बबलू कुमार, दिलीप राणा, रविद्र कुमार, संदीप कुमार, बसंत कुमार, राजेश कुमार, संजय यादव,अनिल कुमार सुमन, संतोष कुमार मेहता, गणेश कुमार मेहता, राजेश गुप्ता, संजीव साव, सनी रावत, मुकुल कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी