बाबा के भक्तों ने समाधि पर चढ़ाई चादर, मांगी मिन्नतें।

डोमचांच में चल रहे परमहंस बाबा के तीन दिवसीय समाधि पर्व के ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 08:05 PM (IST)
बाबा के भक्तों ने समाधि पर चढ़ाई चादर, मांगी मिन्नतें।
बाबा के भक्तों ने समाधि पर चढ़ाई चादर, मांगी मिन्नतें।

संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा): डोमचांच में चल रहे परमहंस बाबा के तीन दिवसीय समाधि पर्व के दूसरे दिन शुक्रवार को परमहंस धाम स्थित श्री परमहंस बाबा की समाधि पर बाबा के भक्तों ने चादर चढ़ाकर शीश झुकाए। सुबह से ही यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। इस क्रम में समाधि भवन परमहंस बाबा के जयकारों से गूंजता रहा। दोपहर में धर्मशाला में प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करते हुए महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसमें सुभाष गुप्ता, केके सिन्हा, तीर्थराम सलूजा,डा. बिपिन वर्णवाल, सरबजीत सिंह मखीजा, अजित कौर,रिकी कौर,सतपाल सलूजा, विनय कुमार उपाध्याय,संजय सिन्हा, गणेश प्रसाद, आनंद वर्णवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे। वहीं 7 नवम्बर को महापर्व के समापन पर महाप्रसाद खिचड़ी और खीर वितरण होगा।

chat bot
आपका साथी