डेढ़ माह से नहीं जा रहा था स्कूल, आधे घंटे में मिला ट्राई साइकिल

असहायों के सहयोग में संवेदनशील होकर सक्रियतापूर्वक कदम उठाने में उपायुक्त रमेश घोलप के प्रयासों का बेहतर परिणाम मिलने लगा है। जिला स्तर पर आये दिन पीड़ितों के सहायता में हो रही त्वरित कार्रवाई के बाद प्रखंडों में भी उपायुक्त के निर्देशों का अनुपालन किया जाने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:19 AM (IST)
डेढ़ माह से नहीं जा रहा था स्कूल, आधे घंटे में मिला ट्राई साइकिल
डेढ़ माह से नहीं जा रहा था स्कूल, आधे घंटे में मिला ट्राई साइकिल

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): असहायों के सहयोग में संवेदनशील होकर सक्रियतापूर्वक कदम उठाने में उपायुक्त रमेश घोलप के प्रयासों का बेहतर परिणाम मिलने लगा है। जिला स्तर पर आये दिन पीड़ितों के सहायता में हो रही त्वरित कार्रवाई के बाद प्रखंडों में भी उपायुक्त के निर्देशों का अनुपालन किया जाने लगा है। मंगलवार को कोडरमा प्रखण्ड में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा दिव्यांग के सहायतार्थ उठाया गया कदम काफी सराहनीय रहा। दरअसल कोडरमा हाई स्कूल के क्लास नौवीं के दिव्यांग छात्र फागु दास ट्राई साईकिल नहीं रहने से पिछले डेढ़ माह से स्कूल नहीं जा पा रहा था। पूर्व में छात्र को सहायक यंत्र मिला था, लेकिन वर्तमान में ऑटो से स्कूल प्रतिदिन जाना गरीब परिवार के इस छात्र के लिए संभव नहीं था। मंगलवार को छात्र फागु कोडरमा प्रखंड पहुंचकर अधिकारियों को अपनी स्थिति से अवगत कराया तो प्रशासन भी सक्रिय हो गया। सीओ अशोक राम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्र को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। करीब आधे घंटे की कागजी प्रक्रिया के उपरांत दिव्यांग छात्र को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया। प्रखण्ड प्रशासन के इस कार्रवाई का छात्र ने प्रशंसा की। फागु दास ने बताया कि कोडरमा हाई स्कुल के कक्षा 9 में वह पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले डेढ़ माह से ट्राई साइकिल नहीं रहने के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे थे। अब वे प्रतिदिन क्लास कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी